Hindi, asked by gbcrop17, 1 year ago

samas of dubla patla​

Answers

Answered by solankiavisha7
3

Answer:

dvand samas

Hope it helps you

Answered by bhatiamona
0

samas of dubla patla​

दुबला-पतला का समास विग्रह ?

दुबला पतला का समास विग्रह :

दुबला पतला : दुबला और पतला

समास का नाम : द्वंद्व समास

दुबला-पतला में 'द्वंद्व समास' होगा।

व्याख्या :

द्वंद्व समास : जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर 'और', 'अथवा', 'या', 'एवं' लगता है, वह द्वंद्व समास कहलाता है।

समास विग्रह : सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते है ,अथार्त  जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते है।

समास के छः भेद होते हैं :

  • अव्यवीभाव समास
  • तत्पुरुष समास
  • कर्मधारण्य समास
  • बहुव्रीहि समास
  • द्वंद्व समास
  • द्विगु समास

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

जीवन भर का समस्त पद बनेगा​?

https://brainly.in/question/18097596?msp_srt_exp=5

समाजशास्त्र का समास विग्रह?

http://brainly.in/question/51563597

Similar questions