Hindi, asked by subhasmruti, 1 year ago

Samas se aap kya samajhte hain samas Ke Kitne Bhed hote hain pratyek Ke Char Char udharan likhiye ? ​

Answers

Answered by shagunsinghsaini
5

Answer:

समास का तात्पर्य है ‘संक्षिप्तीकरण’। दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं। जैसे - ‘रसोई के लिए घर’ इसे हम ‘रसोईघर’ भी कह सकते हैं। संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओं में समास का बहुतायत में प्रयोग होता है। जर्मन भाषा तथा कई भाषाओं में भी समास का बहुत अधिक प्रयोग होता है।

समास के भेद :

1. अव्ययीभाव समास

प्रति + दिन = प्रतिदिन प्रत्येक दिन

आ + जन्म = आजन्म जन्म से लेकर

यथा + संभव = यथासंभव जैसा संभव हो

अनु + रूप = अनुरूप रूप के योग्य

2. तत्पुरुष समास

तुलसीकृत= तुलसी से कृत

शराहत= शर से आहत

राहखर्च= राह के लिए खर्च

राजा का कुमार= राजकुमार

3. कर्मधारय समास

नवयुवक- नव है जो युवक

पीतांबर-पीत है जो अंबर

परमेश्र्वर- परम है जो ईश्र्वर

नीलकमल- नील है जो कमल

4. द्विगु समास

दोपहर-दो पहरों का समूह

त्रिलोक-तीनों लोको का समाहार

तिरंगा-तीन रंगों का समूह

दुअत्री-दो आनों का समाहार

5. द्वंद्व समास

रात-दिन रात और दिन

सुख-दुख सुख और दुख

दाल-चावल दाल और चावल

भाई-बहन भाई और बहन

6. बहुब्रीहि समास

प्रधानमंत्री-मंत्रियो में प्रधान है जो (प्रधानमंत्री)

पंकज-पंक में पैदा हो जो (कमल)

अनहोनी-न होने वाली घटना (कोई विशेष घटना)

निशाचर-निशा में विचरण करने वाला (राक्षस)

hope it helps you

plz mark me as brainliest

plz follow me


subhasmruti: ok
subhasmruti: bye
shagunsinghsaini: actually it was not coming at a time so I made paragraphs and send it to you
subhasmruti: I will talk with u later
shagunsinghsaini: bye
subhasmruti: ok
subhasmruti: thanks a lot my friend
shagunsinghsaini: welcome
subhasmruti: can you give me answers on science
subhasmruti: if then reply yes
Similar questions