Samas shabd aur unka Vigrah from chapter bade bhai sahab class 10
Answers
class 10 'बड़े भाई साहब' पाठ का समास शब्द और उनका विग्रह
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग–अलग किए जाते हैं उसे समास-विग्रह कहते हैं।
1) जन्मसिद्ध- जन्म से सिद्ध
जन्मसिद्ध में तत्पुरुष समास होता है |
2) राधेश्याम- राधा का श्याम
राधेश्याम में तत्पुरुष समास होता है |
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1202721
Summary of chapter bade bhai sahab sparsh class 10
Answer:
आकाशगामी - आकाश को जाने वाली
आत्मगौरव- स्वंय का गौरव
निस्संदेह- संदेह रहीत
भयभीत- भय से भीत
कातिहीन- काति से हीन
स्वाधीन- स्वंय के अधीन
कुकर्म- बुरा कर्म