samas vigrah of achutodhar
Answers
Explanation:
Brainly.in
What is your question?
Secondary School Hindi 5 points
जीवनपर्यन्त का समास विग्रह
Ask for details Follow Report by Nityas 08.09.2018
Answers
dhruvpatil98pars3s
dhruvpatil98pars3s Ambitious
it is like jeevan ke prihant tatpurush samas
3.5
2 votes
THANKS
6
Comments Report
THE BRAINLIEST ANSWER!
AhseFurieux Genius
जीवनपर्यंत - जीवन भर - अव्ययीभाव
समास - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनता है , उसे समास कहते है ।
समास के भेद -
★ तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।
उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।
★ कर्मधारय समास - जिस समास में उपमेय उपमान या विशेषण विशेष्य में तुलना की जाए ।
उदहारण - चंद्रमुखी - चंद्र के समान मुख ।
★ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद अव्यय हो । उदहारण -घरोघर - हर घर ।
★ द्विगु समास - जिस समास में पहला पद संख्यावाची हो ।
उदहारण - त्रिलोचन - तीन आखों का समाहार।
★ बहुव्रीहि समास -जहाँ कोई अन्य पद प्रधान हो। उदहारण - दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश) ।
★ द्वंद्व समास -जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । उदहारण - माता पिता ।
प्रश्न में दिए गए शब्द अछूतोद्धार का समास विग्रह इस प्रकार होगा..
अछूतोद्धार = अछूतों का उद्धार (तत्पुरुष समास)
इस शब्द में तत्पुरुष समास इसलिये होगा, क्योंकि उस शब्द में द्वितीय पद प्रधान है। तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है।
दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।