Samas vigrah of
वज्रदेह
Answers
प्रिय मित्र,
मेरा सर्वोत्तम उत्तर यहा स्पष्ट रुपी प्रस्तुत है,
आपका प्रशन सदा साधारण समास की है।
वज्रदेह - वज्र जैसा देह - कर्मधारय समास
वज्रदेह - वज्र के समान देह
- (दुर्योधन/ मारूति/इंद्र)
- बहुव्रीहि समास
दोनों भी सही उत्तर है।
आशा है कि आप इस उत्तर को स्पष्ट समझ लिया।
निवेदन है कि आप इस उत्तर को BRAINLIEST उत्तर का पद की कृपा करें।
धन्यवाद सहित।
# जानिये सरल लेकिन महत्वपूर्ण
# शत्रु हो खंड-खंड,हो श्रेष्ठ मेरा भारत अखंड !
Answer:
वज्रदेह - वज्र के समान देह
यह बहुव्रीहि समास है ।
Explanation:
दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से नए शब्द बनाने की क्रिया को समास कहते हैं ।समास के छ: भेद हैं ।
1- अव्ययीभाव समास
2- तत्पुरुष समास
3- कर्मधारय समास
4- बहुब्रीहि समास
5- द्विगु समास
6- द्वन्द्व समास
बहुव्रीहि समास ऐसा समास होता है जिसके समस्त्पदों में से कोई भी पद प्रधान नहीं होता एवं दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की और संकेत करते हैं वह समास बहुव्रीहि समास कहलाता है।