Hindi, asked by saumya4584, 1 year ago

samas vigraha - dinodin

Answers

Answered by shivek1
45
din hi din mein
awwaiiibhav samas
Answered by bhatiamona
23

दिनोंदिन का समास विग्रह...

दिनोंदिन = दिन ही दिन में

समास = अव्ययी भाव समास

Explanation:

अव्ययी भाव समास होने का कारण है, कि जब एक जैसे दो पदों में बिना संधि के नियम के तहत मात्रा व्यंजन आये तो अव्ययी भाव समास होगा।

अव्यवी भाव समास की परिभाषा के अनुसार जिस समास में प्रथम पद प्रधान होता है या पूरा पद ही अव्यय होता है। वहाँ अव्ययी भाव समास होता है।

समास—

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

Similar questions