samas vigraha of pushpmala
Answers
Answered by
3
पुष्पमाला का समास-विग्रह
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।
पुष्पमाला: पुष्पों की माला
पुष्पमाला में तत्पुरुष समास होता है|
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1214577
पथभ्रष्ट का समास विग्रह
Similar questions