Hindi, asked by khushiixa55894, 5 hours ago

समस्त ग्रंथों एवं ज्ञानी अनुभवी जनों का कहना है कि जीवन एक कर्म क्षेत्र है हमें कर्म के लिए जीवन मिला है। कठिनाइयां एवं दुख और कष्ट हमारे शत्रु हैं, जिनका हमें सामना करना है और उनके विरुद्ध संघर्ष करके हमें विजयी बनना है ।अंग्रेजी के यशस्वी नाटककार शेक्सपियर ने ठीक ही कहा है कि कायर अपनी मृत्यु से पूर्व अनेक बार मृत्यु का अनुभव कर चुके होते हैं किंतु वीर एक से अधिक बार कभी नहीं मरते हैं। विश्व के पर्याय समस्त महापुरुषों के जीवन वृत्त अमेरिका के निर्माता जॉर्ज वाशिंगटन और राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन से लेकर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र हमें यह शिक्षा देते हैं कि महानता का रहस्य संघर्षशीलता, अपराजेय व्यक्तित्व है। इन महापुरुषों को जीवन के अनेक कष्टों का सामना करना पड़ा परंतु वह घबराएं नहीं ,संघर्ष करते रहे और अंत में सफल हुए। संघर्ष के मार्ग में अकेला ही चलना पड़ता है। कोई बाहरी शक्ति आपकी सहायता नहीं करती है। परिश्रम ,दृढ़ इच्छा शक्ति व लगन आदि मानवीय गुण व्यक्ति को संघर्ष करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं ।
-
1 अनुच्छेद का उपयुक्त शीर्षक दीजिए l *
1 point
क) जीवन एक कर्म क्षेत्र
ख) सफलता का रहस्य
ग) संघर्ष और सफलता
घ ) जीवन एक चुनौती
2 'वीर' का विलोम शब्द है l *
1 point
क) संघर्ष
ख ) कायर
ग) निराश
घ) वीरांगना
3 आशय स्पष्ट कीजिए-: जीवन एक कर्म क्षेत्र हैl *
1 point
क) जीवन में संघर्ष ही संघर्ष है
ख ) जीवन में हिम्मत चाहिए
ग) जीवन में निरंतर कर्म करना पड़ता है
घ ) कर्मों से ही जीवन चलता है
4 महापुरुषों ने महानता कैसे प्राप्त की है ? *
1 point
क) ईश्वर की कृपा से
ख ) उचित अवसर पाकर
ग) संघर्ष करके
घ ) सफलता पाकर
5 मार्ग प्रशस्त करने का आशय है - *
1 point
क) मार्ग में रुकावट डालना
ख ) पार्क बनाना
ग) रास्ते बनाना
घ ) मकान बनाना
6 मनुष्य के शत्रु कौन-कौन से हैं ? *
1 point
क) कठिनाइयां
ख ) दुख
ग) कष्ट
घ ) ये सभी
7 मृत्यु से पहले कई बार कौन मरता है? *
1 point
क) साहसी
ख ) वीर
ग) महान
घ) कोई नहीं
8 'अनुभवी जनों' का अर्थ है? *
1 point
क) बच्चा
ख) दयालु
ग) ज्ञाता
घ ) ये सभी
9 प्रस्तुत गद्यांश में महानता का क्या रहस्य बताया गया है? *
1 point
क) अपराजिता
ख) अच्छा व्यक्तित्व
ग) संघर्षशीलता
घ) ये सभी
10 अमेरिका के निर्माता थे? *
1 point
क ) जॉर्ज वाशिंगटन
ख) इब्राहिम लिंकन
ग) दोनों
घ) कोई नहीं​

Answers

Answered by SuperStarM
0

Hello,

Good Afternoon.

I don't know the answer.

Answered by top526xx
2

Answer:

what happened u want come or not

if u want to come or want link msg 9019867516

Similar questions