समस्त जन संचार माध्यम एक दूसरे के पूरक और सहयोगी है इस कथन की पुष्टि उदाहरण सहित कीजिए
Answers
समस्त जन संचार माध्यम एक दूसरे के पूरक और सहयोगी है इस कथन की पुष्टि उदाहरण सहित कीजिए :
समस्त जन संचार माध्यम एक दूसरे के पूरक और सहयोगी है यदि यह न होते तो हम मनुष्य अपने संदेश एक दूसरे तक आसानी से नहीं पहुंचा सकते थे | आज के समय में
संचार के माध्यम से हम संदेश को देश-विदेश दूर-दूर तक भेज सकते है | संचार के माध्यम से सूचना आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकते है |
जन संचार के माध्यम से रेडिओ , सिनेमा , समाचार पत्र , किताबें आदि से सब को बहुत लाभ हो गया है| मिडिया की सहायता से घर पर ही सब खबर मिल जाती है |
कंप्यूटर के आविष्कार के बाद इस क्षेत्र में प्रतिदिन नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। संचार जगत में ‘ई-मेल’ की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ भी वैज्ञानिकों की एक अद्भुत देन है । इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं। संचार के माध्यम से हम संदेश को देश-विदेश दूर-दूर तक भेज सकते है | संचार के माध्यम से सूचना आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकते है |
Answer:
All mass media are complementary and cooperative to each other, justify this statement with examples?
Explanation:
All mass media are complementary and cooperative to each other, if it were not for this, then we humans could not easily reach our messages to each other. in today's time through communication, we can send the message far and wide in the country and abroad. There is no information barrier unless it is some classified or secret information. We can see that a news going on radio is also being broadcasted on television and also via social media