समस्त पद बनाइए और समास का नाम भी लिखिए।
क) कार्य में रत
ख) नीला है जो गगन
ग) दिन की चर्या
घ) मृग जैसे लोचन
ड.) शरण में आया हुआ
च) नगर में वास
छ) कुल में श्रेष्ठ
ज) तप के लिए वन
झ) आस और पास
ण) एकदंत
Answers
Answered by
3
Answer:
क- कार्यर्त = तत्पुरुष समास
ख- कर्मधारय समास
ग- संबंधकारक तत्पुरुष
घ- उपमितकर्मधारय समास
Explanation:
क- जिस समास में बाद का अथवा उत्तरपद प्रधान होता है तथा दोनों पदों के बीच का कारक-चिह्न लुप्त हो जाता है, उसे तत्पुरुष समास कहते है।
ख- जिस समस्त-पद का उत्तरपद प्रधान हो तथा पूर्वपद व उत्तरपद में उपमान-उपमेय अथवा विशेषण-विशेष्य संबंध हो, कर्मधारय समास कहलाता है। पहचान: विग्रह करने पर दोनों पद के मध्य में 'है जो', 'के समान' आदि आते है
ग- जिसके प्रथम पद के साथ संबंधकारक के चिह्न (का, के, की) लगी हो। उसे संबंधकारक तत्पुरुष कहते हैं।
घ- उपमितकर्मधारय- यह उपमानकर्मधारय का उल्टा होता है, अर्थात इसमें उपमेय पहला पद होता है और उपमान दूसरा।
Similar questions