Hindi, asked by shraddhaholikatti, 10 months ago

समस्त पदों का समास विग्रह कीजिए-

1- दहीबड़ा =

2- राजपुत्र =

3- रसोईघर =

4- अकाल पीड़ित =

Answers

Answered by Anjali8473232790
7

all are tatpurush samas...........

hope it will help uh.....

Answered by rsingh625
8

अकाल पीड़ित का समास विग्रह

Answer:

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

अकाल पीड़ित का समास विग्रह = अकाल से पीड़ित

अकाल पीड़ित में करणतत्पुरुष समास होता है |

करणतत्पुरुष समास में प्रथम पद के साथ करण कारक की विभक्ति (से/द्वारा) लगी होती है। तत्पुरुष समास में कारक चिन्हों का प्रयोग होता है ।..

कर्मधारय समास

इसमें समस्त पद सामान रूप से प्रधान होता है इसके लिंग, वचन भी सामान होते हैं इस समास में पहला पद विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य होता है विग्रह करने पर कोई नया शब्द नहीं बनता.

कर्मधारय समास में व्यक्ति, वस्तु आदि की विशेषता का बोध होता है.

दहीबड़ा

दही में डूबा बड़ा - विशेषता...

राजपुत्र - राजा का पुत्र - तत्पुरुष

समास - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनता है , उसे समास कहते है ।

समास के भेद -

★ तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।

उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।

★ कर्मधारय समास - जिस समास में उपमेय उपमान या विशेषण विशेष्य में तुलना की जाए ।

उदहारण - चंद्रमुखी - चंद्र के समान मुख ।

★ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद अव्यय हो । उदहारण -घरोघर - हर घर ।

★ द्विगु समास - जिस समास में पहला पद संख्यावाची हो ।

उदहारण - त्रिलोचन - तीन आखों का समाहार।

★ बहुव्रीहि समास -जहाँ कोई अन्य पद प्रधान हो। उदहारण - दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश) ।

★ द्वंद्व समास -जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । उदहारण - माता पिता ।....

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह करने के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग – अलग किय जाते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

रसोई घर का समास विग्रह= रसोई के लिए घर

रसोई घर में (तत्पुरुष समास ) होता है.

Similar questions