Hindi, asked by lp5007602, 3 months ago

समस्त पद का विग्रह करते हुए समास का नाम लिखिये प्रतिपल​

Answers

Answered by kulkarniasit
0

Answer:

varnanupras write ya wrong

Answered by nayakdebi
1

Answer:

समास के माध्यम से भी नए शब्दों की रचना की जाती है। समास का अर्थ है-संक्षेपीकरण। इसके अंतर्गत दो या दो से अधिक पदों को मिलाकर विभिन्न तरीकों से एक नए शब्द की रचना की जाती है। इस क्रम में शब्दों की विभक्तियों, योजक शब्दों आदि को हटाकर बचे शब्दों को पास-पास लाया जाता है। इसी प्रक्रिया को समास कहा जाता है।

परिभाषा :

दो या दो से अधिक शब्दों को निकट लाने से नए शब्दों की रचना को समास कहते हैं।

उदाहरण –

तुलसी के द्वारा लिखा गया = तुलसीकृत

पानी में डूबा हुआ = जलमग्न

राह के लिए खर्च = राहखर्च

चार आनन का समूह = चतुरानन

लंबा उदर है जिसका अर्थात गणेश जी = लंबोदर

समास के भद – समास के छह भेद माने जाते हैं। इनके नाम हैं –

  1. अव्ययीभाव समास
  2. तत्पुरुष समास
  3. द्वंद्व समास
  4. कर्मधारय समास
  5. द्विगु समास
  6. बहुव्रीहि समास
Similar questions