Psychology, asked by renudaksh3, 8 months ago

समस्या समाधान व्यवहार पर मानसिक वृत्ति के प्रभाव को प्रदर्शि करें ​

Answers

Answered by yuvrajkumar22
1

Answer:

plz follow me and mark me as

Explanation:

brainliest.....

Answered by franktheruler
0

समस्या समाधान व्यवहार पर मानसिक वृत्ति के प्रभाव को निम्न प्रकार से प्रदर्शित किया गया है

  • मानसिक प्रतिनिधित्व अथवा संज्ञानात्मक प्रतिनिधित्व का अर्थ है मन के दर्शन में, संज्ञानात्मक विज्ञान या एक काल्पनिक आंतरिक प्रतीक है जिससे बाहरी वास्तविकता का प्रतिनिधित्व होता है।
  • आंतरिक प्रतिनिधत्व : मन के सामने एक छवि या विचार के रूप में प्रस्तुति को आंतरिक प्रतिनिधत्व कहते है।
  • जब एक व्यक्ति ठीक से सोच नहीं पाता तब अपनी भावनाओ पर उसका नियंत्रण नहीं रहता ऐसी स्थिति को मानसिक रोग कहते है तथा रोगी को मानसिक रोगी कहते है।
  • इस बीमारी कर लक्षण अलग अलग होते है व रोगी को ठीक करने के तरीके भी अलग अलग होते है।
  • समस्या समाधान व्यवहार पर मानसिक वृत्ति का प्रभाव :
  • मानसिक रोगी को किसी खुले स्थान पर सैर के लिए के जाना चाहिए, उसे योगा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे उसका मन शांत रहता है तथा नियंत्रण में रहता है।
  • मानसिक रोगी को ज्ञानवर्धक पुस्तके पढ़ने के लिए देने से उसे मानसिक संतुलन ठीक रखने में सहायता मिलती है ।
  • विशेषज्ञ कहते है ऐसे रोगियों के लिए गुस्सा हानिकारक है अतः यह प्रयत्न होना चाहिए कि रोगी सदैव खुश रहे इसके लिए उसे हास्य फिल्में, मनोरंजक कार्यक्रम दिखाने चाहिए जिससे वे कुछ समय अपनी व्यथा भूल जाते है।
  • मानसिक रोगी को विभिन्न आसान करवाने चाहिए व ध्यानाभ्यास करने की आदत डालनी चाहिए , यह एक सर्वोत्तम इलाज है तथा नियमित ध्यानाभ्यास से मन शांत व प्रसन्न रहता है , रोगी में स्थिरता का संचार होता है।

#SPJ2

https://brainly.in/question/22399947

Similar questions