Math, asked by kumarashoke16, 9 months ago

समस्या विकट
रामा प्रकट

त त तेनाली रामा ​

Answers

Answered by yogavamsi1999
0

Answer:

what's u want ..

it's not known .

sorry.

bye.

Answered by leagend123
7

Answer:

पंडित रामा कृष्ण के किरदार को निभाना खुद को बेहतर बनाने जैसा अनुभव देता है। इस किरदार को निभाते समय मैं खुद को मुक्त महसूस करता हूं क्योंकि यह वाकई समझदारी से भरा किरदार है। साथ ही, जिस तरह कहानी आगे बढ़ती है और जिस भाषा का हम प्रयोग करते हैं, कलाकार होने के नाते हमें उसे याद रखना पड़ता है। अधिकांश डायलॉग्‍स दार्शनिक और अच्छे संदेशों से भरे होते हैं जो हमारे दिमाग में घूमते रहते हैं, हालांकि मैं खुद एक आध्यात्मिक और अनेक तरह के अच्छे विचारों को मानने वाला व्यक्ति हूं। मैं खुद इस किरदार से इतना जुड़ा हुआ पाता हूं कि इसके विचार हमेशा मेरे दिमाग में रहते हैं। इस रोल को निभाने के बाद मैं प्रेरित महसूस करता हूं।

पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव आया है। ‘तेनाली रामा’ में दर्शकों को क्या-क्या नए बदलाव देखने को मिलेंगे?

मुझे लगता है समय ही ऐसी चीज है जो कभी रुकती नहीं और इस लम्बे अंतराल के बाद, ‘तेनाली रामा’ और भी मज़ाकिया, चतुराई से भरपूर और आकर्षक एपिसोड्स के साथ वापस आएगा जहां हमारे दर्शकों को कुछ नए चेहरे और किरदार देखने को मिलेंगे। सेट पर वापस आना और अपने किरदार को निभाना एक अच्छा एहसास है लेकिन इसके साथ ही हम सभी शूटिंग के दौरान सख्‍त नियमों का पालन कर रहे हैं। हम आवश्‍यक दूरी बनाकर रखते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि सभी सुरक्षा उपायों का हर समय पालन किया जाए।

शो के वापस आने के साथ क्या आप कुछ नया करने जा रहे हैं? कुछ नई तैयारियां?

Step-by-step explanation:

Similar questions