Hindi, asked by pilup9013, 5 months ago

समष्टि अर्थशास्त्र की विशेषताएँ लिखिए ​

Answers

Answered by vikrantsinghparihar
5

उत्तर- समष्टि अर्थशास्त्र की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

1. व्यापक विश्लेषण- समष्टि अर्थशास्त्र का दृष्टिकोण बहुत व्यापक है। इसमें अर्थव्यवस्था के बड़े योगों व औसतों का अध्ययन किया जाता है।

2. परस्पर निर्भरता- इसमें मात्राएँ अधिक होती हैं। इसलिए जब एक वस्तु में कोई परिवर्तन होता है तो दूसरी में अपने आप परिवर्तन हो जाता है।

3. आय व रोजगार के सिद्धांत- समष्टि अर्थशास्त्र में राष्ट्रीय आय तथा कुल रोजगार विश्लेषण का मुख्य केन्द्र बिन्दु रहता है। इसलिए इसे आय व रोजगार का सिद्धांत भी कहते है।

4. सामूहिक हितों पर बल- इसमें सामूहिक हितों पर अधिक बल दिया जाता है। इसलिए यह अर्थशास्त्र व्यक्ति की अपेक्षा समूह को महत्व देता है।

Explanation:

Hope it is help you

please mark as brainalist answer.

Answered by Anonymous
1

Explanation:

मिस्त्री दृष्टि कोर समिति अर्थशास्त्र की धारा मिस्त्री देश में छोटी-छोटी गायों को महत्व नहीं दीजिए दिया जाता बल्कि इसके साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक समस्याओं का हल निकाला जाता है दूसरा है विस्तृत विश्लेषण समष्टि अर्थशास्त्र में विस्तृत विश्लेषण को सर्वाधिक महत्व दिया जाता है उदाहरण के लिए समष्टि अर्थशास्त्र के क्षेत्र के अंतर्गत सरकार की मौद्रिक एवं राजनीति का सामान्य प्रभाव का अध्ययन किया जाता है तीसरा सामूहिक हितों पर बल समस्ती अर्थशास्त्र की महत्वपूर्ण विशेषता सामूहिक हितों पर बल देना है और चौथा है परस्पर निर्भरता व्यष्टि अर्थशास्त्र में संतुलन की दशा में हुए परिवर्तन का प्रभाव में गायों पर नहीं पड़ता है जबकि समष्टि अर्थशास्त्र मात्रा अधिक होती है रोजगार के सिद्धांत में रोजगार का अध्ययन केंद्रीय स्थान पर रखा जाता है इसलिए एवं रोजगार कहा जाता है

Similar questions