समता अंशों से क्या आशय है?
Answers
Answered by
8
Answer:
hey mate right answer is here
Attachments:

Answered by
13
समता अंशों से आशय उन अंशों से है, जिनको लाभांश के भुगतान या पूँजी के भुगतान के संबंध में कोई पूर्वाधिकार नही प्राप्त होता है और इसके धारक कंपनी के स्वामी माने जाते हैं। समता अंशों में पूंजी विनियोजन करने वाले कंपनी के स्वामी कहलाते हैं उन्हें समता अंश की संख्या के आधार पर अपना मत देने का अधिकार होता है।
समता अंश कंपनी की दीर्घकालीन पूँजी का एक प्रमुख स्रोत होते हैं। जो समता अंशों के स्वामी होते हैं, उन्हें अविशिष्ट स्वामी कहा जाता है। सामान्यता समता अंशों का मूल्य अंकित मूल्य से कम होता है। समता अंश धारियों को सबसे बाद में लाभांश प्राप्त होता है और समता अंश में जोखिम की संभावना भी ज्यादा रहती है।
Similar questions