Hindi, asked by khushikap123, 2 months ago

समतल मैदान में पहुँचकर नदियाँ कैसी हो जाती हैं ?

सँकरी

छोटी

विशाल

दुबली

Answers

Answered by ananya6598
9

Answer:

विशाल

Explanation:

समतल मैदान में पहुँचकर नदियाँ कैसी हो जाती हैं? इस बार जब मैं हिमालय के कंधे पर चढ़ा तो वे कुछ और रूप में सामने थीं। मैं हैरान था कि यही दुबली-पतली गंगा, यही यमुना, यही सतलुज समतल मैदानों में उतरकर विशाल कैसे हो जाती हैं !

If it's help you then pls like it

Answered by SushmitaAhluwalia
0

कवि नागार्जुन के अनुसार, जब नदिया हिमालय पर्वत से होते हुई, समतल मैदान में पहुंचती है, तो वह विशाल हो जाते हैं। जब वह पहाड़ों में परवाह करते हैं, तो उन्हें संकरे एवं छोटे रास्तों से निकलना पड़ता है, जिस कारण का आकार छोटा होता है। पहाड़ो में परन्तु जब वह नदिया समतल भाग में पहुँचती है तो उन्हें किसी प्रकार का कोई सकरे रास्ता नहीं होता वह एक विशाल रूप में परिवर्तित नदिया हो जाती है उनको देखना ही अध्भुत  होता है।

#SPJ2

Similar questions