Hindi, asked by mahantarjun25, 1 month ago

समवृत्ति लक्षण किसे कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
3

समवृत्ति लक्षण किसे कहते हैं​?

ऐसे लक्षण वाले जीव जिनके किसी विशिष्ट अंग की आधारभूत रचना और उत्पत्ति तो अलग-अलग होती है, लेकिन उन अंगों के कार्य में समानता होती है, ऐसे लक्षण वाले जीव समवृत्ति लक्षण (Analogous characters) वाले जीव कहलाते हैं।

उदाहरण के लिए तितली के पंख और पक्षियों के पंख दोनों की आधारभूत संरचना अलग-अलग होती है, लेकिन दोनों के पंखों का कार्य समान होता है। तितली और पक्षी दोनों के पंख उड़ने के काम आते हैं। जहाँ पक्षियों के पंख उनकी अग्र टांगो से बने होते हैं, वहीं तितलियों के पंख मुख्य रूप से त्वचा से बने होते हैं।

समवृत्ति लक्षण वाले जीव यह दर्शाते हैं कि इन जीवों के पूर्वज अलग-अलग थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions