Social Sciences, asked by singhsaurav6606, 11 months ago

समवर्ती सूची के चार विषयों का उल्लेख कीजिए ।

Answers

Answered by nivabora539
6

Answer:

संविधान के लागू होने के समय इसके अन्‍तर्गत 66 विषय थे, वर्तमान समय में इसमें 61 विषय हैं. (3) समवर्ती सूची: इसके अन्‍तर्गत दिए गए विषय पर केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारें कानून बना सकती हैं. परंतु कानून के विषय समान होने पर केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया कानून ही मान्य होता है.

...

दे

वा

सं

Answered by agrippa
28

समवर्ती सूची

Explanation:

  • समवर्ती सूची संविधान की सातवीं अनुसूची में उल्लिखित सूची है। यह 52 वस्तुओं की एक सूची है, जिस पर राज्य और केंद्र सरकार दोनों द्वारा शक्ति का प्रयोग किया जाना है।
  • जन स्वास्थ्य, पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था, औषधालय और अस्पताल, जुआ विज्ञापन, सट्टेबाजी ऐसे विषय हैं जो समवर्ती सूची में आते हैं।
  • संघ सूची को भी सातवीं अनुसूची में दिया गया है ,  इसमें 100 विषय  शामिल हैं, जिन पर केंद्र सरकार को कानून बनाने की शक्ति है।
  • राज्य सूची में 61 विषय  शामिल हैं। इन विषयों पर कानून बनाने का विशेष अधिकार केवल राज्य सरकारों को है।

Learn More:

What is article 14 in the Indian constitution.

https://brainly.in/question/5250379

Similar questions