Samay anusar ka samas vigrah aur Prakar
Answers
Explanation:
समय के अनुसार (तत्परुष समास)
Answer:
⚫समास :- परस्पर संबंध रखने वाले दो या दो से अधिक पदों के मेल को समास करते हैं।
⚫जैसे:- जेब घड़ी , यथावृद्धि , कमलनयन , चराचर।
⚫आपका उत्तर :- समाया अनुसार का समास विग्रह होगा समय के अनुसार अर्थात यह तत्पुरुष समास के अंतर्गत आता है ।
⚫तत्पुरुष समास की परिभाषा :- जिस समास में उत्तर पद अर्थात दूसरा पद प्रधान हो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं।
⚫ तत्पुरुष समास में पद की प्रधानता का आधार है कि कौन से पद के साथ क्रिया का संबंध है ।
◾जैसे राजपूत्र आया था ।
◾जैसे राजपूत्र आया था ।◾राजपूत राई थी ।
◼️इन दोनों वाक्यों में क्रिया उत्तर पद के अनुसार बदलती है । अतः उत्तर पद प्रधान है।
◼️इन दोनों वाक्यों में क्रिया उत्तर पद के अनुसार बदलती है । अतः उत्तर पद प्रधान है। विग्रह में दूसरे पद के साथ विभक्ति का प्रयोग नहीं होता। इसलिए उत्तर प्रधान है ; जैसे राजा का पुत्र ।
◼️इन दोनों वाक्यों में क्रिया उत्तर पद के अनुसार बदलती है । अतः उत्तर पद प्रधान है। विग्रह में दूसरे पद के साथ विभक्ति का प्रयोग नहीं होता। इसलिए उत्तर प्रधान है ; जैसे राजा का पुत्र । यहां पहले पद राजा के साथ का विभक्ति लगी है, लेकिन दूसरे के साथ में दोनों के बीच आने वाले परसर्गो ( को , के द्वारा , के लिए , से , कि , का , के , मे , पर ) का लोप हो जाता है।