Hindi, asked by baski4692, 1 year ago

Samay anusar ka samas vigrah aur Prakar

Answers

Answered by anisha1764
12

Explanation:

समय के अनुसार (तत्परुष समास)

Answered by Anonymous
12

Answer:

समास :- परस्पर संबंध रखने वाले दो या दो से अधिक पदों के मेल को समास करते हैं।

जैसे:- जेब घड़ी , यथावृद्धि , कमलनयन , चराचर।

आपका उत्तर :- समाया अनुसार का समास विग्रह होगा समय के अनुसार अर्थात यह तत्पुरुष समास के अंतर्गत आता है ।

तत्पुरुष समास की परिभाषा :- जिस समास में उत्तर पद अर्थात दूसरा पद प्रधान हो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं।

तत्पुरुष समास में पद की प्रधानता का आधार है कि कौन से पद के साथ क्रिया का संबंध है ।

◾जैसे राजपूत्र आया था ।

◾जैसे राजपूत्र आया था ।◾राजपूत राई थी ।

◼️इन दोनों वाक्यों में क्रिया उत्तर पद के अनुसार बदलती है । अतः उत्तर पद प्रधान है।

◼️इन दोनों वाक्यों में क्रिया उत्तर पद के अनुसार बदलती है । अतः उत्तर पद प्रधान है। विग्रह में दूसरे पद के साथ विभक्ति का प्रयोग नहीं होता। इसलिए उत्तर प्रधान है ; जैसे राजा का पुत्र ।

◼️इन दोनों वाक्यों में क्रिया उत्तर पद के अनुसार बदलती है । अतः उत्तर पद प्रधान है। विग्रह में दूसरे पद के साथ विभक्ति का प्रयोग नहीं होता। इसलिए उत्तर प्रधान है ; जैसे राजा का पुत्र । यहां पहले पद राजा के साथ का विभक्ति लगी है, लेकिन दूसरे के साथ में दोनों के बीच आने वाले परसर्गो ( को , के द्वारा , के लिए , से , कि , का , के , मे , पर ) का लोप हो जाता है।

Similar questions