Hindi, asked by cloab5960, 1 year ago

samay bahut balwan hota hai in paragraph

Answers

Answered by Anonymous
15
heya !!

समय बहुत बलवान होता हैं ।
----------------------------------

समय बहुत बलवान होता हैं । ऐसा इसलिए माना जाता हैं क्योंकि समय सबको बदल देने की ताकत रखता हैं , ऐसी ताकत इस ब्रह्मांड में किसी के पास नहीं होती । हम समय से कितना भी आगे निकलना सोचते हैं , समय हम सबको पीछे छोड़ देता हैं ।
सभी के पास एक निश्चित समय होता हैं । चाहे वह पेड़ हो , पौधे हो या फिर कोई प्राणी हो ।उसे निश्चित समय तक चलना होता हैं। पर समय के पास अनंत समय हैं ।वह चलता ही रहता हैं। इसीलिए समय सर्वश्रेष्ठ हैं ।

आजकल लोग अपने कार्य में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें समय कब गया पता ही नहीं चलता । समय फिर से उन्हें मात दे देता हैं ।हम कितना भी मजबूत इमारते बनवा ले । पर समय के आगे उनका विनाश निश्चित हैं समय उन्हें तोड़ - फोड़ देता हैं ।

अतः उपयुक्त कथन से यह सिद्ध हो गया कि समय ही बलवान हैं । इसको हराना तो नामुमकिन हैं ।पर हम समय के साथ चल सकते हैं ।

Answered by bhoomi03080913
10
समय बड़ा बलवान :-
समय बड़ा बलवान होता है और किसी के भी वश में नहीं होता है. समय सभी को बदल देता है ;चाहे वो कोई भी हो . भलाई इसी में होती है कि स्वयं को समय की मांग के अनुसार परिवर्तित कर लो जो समय के साथ चलता है आज वही सफल है
कृपया ध्यान रखें : -
- जो समय को बर्बाद करता है , समय उसको बर्बाद कर देता है। इसलिए समय का सही उपयोग कीजिए और दुनिया को जीत लीजिए।

- लोग कहते हैं कि समय से पहले और भाग्य से अधिक न किसी को मिला है और न किसी को मिलेगा , लेकिन आप समय के साथ चलकर देखिए।

- कठिन काम थोड़ा समय लेता है इसलिए खुद पर विश्वास कीजिए और योजना के साथ उसे करने की ठान लीजिए।

- समय का सही इस्तेमाल कीजिए और मौके का फायदा उठाइए , फिर आप विजेता बन सकते हैं।

- हर व्यक्ति के जीवन में सफलता पाने के लिए ईश्वर तीन अवसर देता है। पहला बचपन में , दूसरा जवानी में और तीसरा बुढ़ापे में। लेकिन सफल वही होता है , जो किसी भी एक अवसर का समय रहते लाभ उठाता है।

- आपका दिमाग एक समय में केवल एक ही विचार रख सकता है , जो सकारात्मक भी हो सकता है और नकारात्मक भी , लेकिन आप नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदल सकते हैं , क्योंकि आप सब कुछ कर सकते हैं।

- समय आने पर ही गुणों की परख होती है , इसलिए गुणों को उजागर करने के लिए उचित समय की प्रतीक्षा कीजिए।

- समय एक तरह से धन है , जिसे या तो खर्च किया जा सकता है या उसका निवेश किया जा सकता है। यदि आप समय का समझदारी से निवेश करते हैं , तब आप सफल हो सकते हैं।

- पैसे की जरूरत समय के साथ बदलती रहती है , लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस वक्त आपका जीवन किस पड़ाव पर है और सफलता पाने के लिए आप कौन सा विकल्प चुनते हैं।

- संसार में सिर्फ चार अज्छी आदतें हैं , यानी समय का पालन , यथार्थ दृष्टि , कर्तव्यपरायणता और कार्य कुशलता। इन्हीं चार आदतों के बल पर मनुष्य सफलता प्राप्त करता है।

Hope it helps........
Similar questions