samay bahut balwan hota hai in paragraph
Answers
Answered by
15
heya !!
समय बहुत बलवान होता हैं ।
----------------------------------
समय बहुत बलवान होता हैं । ऐसा इसलिए माना जाता हैं क्योंकि समय सबको बदल देने की ताकत रखता हैं , ऐसी ताकत इस ब्रह्मांड में किसी के पास नहीं होती । हम समय से कितना भी आगे निकलना सोचते हैं , समय हम सबको पीछे छोड़ देता हैं ।
सभी के पास एक निश्चित समय होता हैं । चाहे वह पेड़ हो , पौधे हो या फिर कोई प्राणी हो ।उसे निश्चित समय तक चलना होता हैं। पर समय के पास अनंत समय हैं ।वह चलता ही रहता हैं। इसीलिए समय सर्वश्रेष्ठ हैं ।
आजकल लोग अपने कार्य में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें समय कब गया पता ही नहीं चलता । समय फिर से उन्हें मात दे देता हैं ।हम कितना भी मजबूत इमारते बनवा ले । पर समय के आगे उनका विनाश निश्चित हैं समय उन्हें तोड़ - फोड़ देता हैं ।
अतः उपयुक्त कथन से यह सिद्ध हो गया कि समय ही बलवान हैं । इसको हराना तो नामुमकिन हैं ।पर हम समय के साथ चल सकते हैं ।
समय बहुत बलवान होता हैं ।
----------------------------------
समय बहुत बलवान होता हैं । ऐसा इसलिए माना जाता हैं क्योंकि समय सबको बदल देने की ताकत रखता हैं , ऐसी ताकत इस ब्रह्मांड में किसी के पास नहीं होती । हम समय से कितना भी आगे निकलना सोचते हैं , समय हम सबको पीछे छोड़ देता हैं ।
सभी के पास एक निश्चित समय होता हैं । चाहे वह पेड़ हो , पौधे हो या फिर कोई प्राणी हो ।उसे निश्चित समय तक चलना होता हैं। पर समय के पास अनंत समय हैं ।वह चलता ही रहता हैं। इसीलिए समय सर्वश्रेष्ठ हैं ।
आजकल लोग अपने कार्य में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें समय कब गया पता ही नहीं चलता । समय फिर से उन्हें मात दे देता हैं ।हम कितना भी मजबूत इमारते बनवा ले । पर समय के आगे उनका विनाश निश्चित हैं समय उन्हें तोड़ - फोड़ देता हैं ।
अतः उपयुक्त कथन से यह सिद्ध हो गया कि समय ही बलवान हैं । इसको हराना तो नामुमकिन हैं ।पर हम समय के साथ चल सकते हैं ।
Answered by
10
समय बड़ा बलवान :-
समय बड़ा बलवान होता है और किसी के भी वश में नहीं होता है. समय सभी को बदल देता है ;चाहे वो कोई भी हो . भलाई इसी में होती है कि स्वयं को समय की मांग के अनुसार परिवर्तित कर लो जो समय के साथ चलता है आज वही सफल है
कृपया ध्यान रखें : -
- जो समय को बर्बाद करता है , समय उसको बर्बाद कर देता है। इसलिए समय का सही उपयोग कीजिए और दुनिया को जीत लीजिए।
- लोग कहते हैं कि समय से पहले और भाग्य से अधिक न किसी को मिला है और न किसी को मिलेगा , लेकिन आप समय के साथ चलकर देखिए।
- कठिन काम थोड़ा समय लेता है इसलिए खुद पर विश्वास कीजिए और योजना के साथ उसे करने की ठान लीजिए।
- समय का सही इस्तेमाल कीजिए और मौके का फायदा उठाइए , फिर आप विजेता बन सकते हैं।
- हर व्यक्ति के जीवन में सफलता पाने के लिए ईश्वर तीन अवसर देता है। पहला बचपन में , दूसरा जवानी में और तीसरा बुढ़ापे में। लेकिन सफल वही होता है , जो किसी भी एक अवसर का समय रहते लाभ उठाता है।
- आपका दिमाग एक समय में केवल एक ही विचार रख सकता है , जो सकारात्मक भी हो सकता है और नकारात्मक भी , लेकिन आप नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदल सकते हैं , क्योंकि आप सब कुछ कर सकते हैं।
- समय आने पर ही गुणों की परख होती है , इसलिए गुणों को उजागर करने के लिए उचित समय की प्रतीक्षा कीजिए।
- समय एक तरह से धन है , जिसे या तो खर्च किया जा सकता है या उसका निवेश किया जा सकता है। यदि आप समय का समझदारी से निवेश करते हैं , तब आप सफल हो सकते हैं।
- पैसे की जरूरत समय के साथ बदलती रहती है , लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस वक्त आपका जीवन किस पड़ाव पर है और सफलता पाने के लिए आप कौन सा विकल्प चुनते हैं।
- संसार में सिर्फ चार अज्छी आदतें हैं , यानी समय का पालन , यथार्थ दृष्टि , कर्तव्यपरायणता और कार्य कुशलता। इन्हीं चार आदतों के बल पर मनुष्य सफलता प्राप्त करता है।
Hope it helps........
समय बड़ा बलवान होता है और किसी के भी वश में नहीं होता है. समय सभी को बदल देता है ;चाहे वो कोई भी हो . भलाई इसी में होती है कि स्वयं को समय की मांग के अनुसार परिवर्तित कर लो जो समय के साथ चलता है आज वही सफल है
कृपया ध्यान रखें : -
- जो समय को बर्बाद करता है , समय उसको बर्बाद कर देता है। इसलिए समय का सही उपयोग कीजिए और दुनिया को जीत लीजिए।
- लोग कहते हैं कि समय से पहले और भाग्य से अधिक न किसी को मिला है और न किसी को मिलेगा , लेकिन आप समय के साथ चलकर देखिए।
- कठिन काम थोड़ा समय लेता है इसलिए खुद पर विश्वास कीजिए और योजना के साथ उसे करने की ठान लीजिए।
- समय का सही इस्तेमाल कीजिए और मौके का फायदा उठाइए , फिर आप विजेता बन सकते हैं।
- हर व्यक्ति के जीवन में सफलता पाने के लिए ईश्वर तीन अवसर देता है। पहला बचपन में , दूसरा जवानी में और तीसरा बुढ़ापे में। लेकिन सफल वही होता है , जो किसी भी एक अवसर का समय रहते लाभ उठाता है।
- आपका दिमाग एक समय में केवल एक ही विचार रख सकता है , जो सकारात्मक भी हो सकता है और नकारात्मक भी , लेकिन आप नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदल सकते हैं , क्योंकि आप सब कुछ कर सकते हैं।
- समय आने पर ही गुणों की परख होती है , इसलिए गुणों को उजागर करने के लिए उचित समय की प्रतीक्षा कीजिए।
- समय एक तरह से धन है , जिसे या तो खर्च किया जा सकता है या उसका निवेश किया जा सकता है। यदि आप समय का समझदारी से निवेश करते हैं , तब आप सफल हो सकते हैं।
- पैसे की जरूरत समय के साथ बदलती रहती है , लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस वक्त आपका जीवन किस पड़ाव पर है और सफलता पाने के लिए आप कौन सा विकल्प चुनते हैं।
- संसार में सिर्फ चार अज्छी आदतें हैं , यानी समय का पालन , यथार्थ दृष्टि , कर्तव्यपरायणता और कार्य कुशलता। इन्हीं चार आदतों के बल पर मनुष्य सफलता प्राप्त करता है।
Hope it helps........
Similar questions