samay balwan hai par nibandh
Answers
राजा हो या रंक सभी को समय के आगे नतमस्तक तो होना ही पड़ता है ! यह समय ही था जिसके कारण राजा राम को चौदह वर्षों का वनवास भोगना पड़ा ! समय यदि सही नहीं है तो हर सीधा दाव भी उल्टा पड़ता है और समय सही है तो व्यक्ति कुछ भी करे सही ही हो जाता है ! इसलिए गीता में भी कहा गया है कि" समय बड़ा बलवान वही अर्जुन वही बाण" !समय की एक और खासियत है , कि समय के पंख भी होते हैं और तब यह उड़ भी सकता है और समय रेंग भी सकता है !जब हम परीक्षा हाल में पेपर हल कर रहे होते हैं तो हमे समय का पता ही नहीं चलता ऐसे लगता है जैसे समय को पंख लग गए हों तीन घंटे कब बीत जाते हैं पता नहीं लगता , लेकिन जब हम स्टेशन पर या बस स्टाप पर ट्रेन या बस का इंतजार कर रहे होते हैं और तभी पता लगता है की ट्रेन या बस लेट है , तो लगता है जैसे समय रेंग रहा हो ! बहुत से कालेजों में तो "समय प्रबन्धन" एक विषय के रूप में भी पढ़ाया जाता है ! हमे जीवन में यह भी अच्छी तरह ज्ञात होना चाहिए के किस काम के लिए कितना समय दिया जाना चाहिए क्योंकि समय की भी अपनी सीमा होती है ! इसीलिए जीवन में समय का सदुपयोग करना आना चाहिए जिसने समय कि महत्ता समझ ली और समय का सदुपयोग किया वही जीवन के हर मोड़ पर सफल होगा और जिसने समय का दुरूपयोग किया वह हाथ मलते रह जायेगा !कुछ लोग समय को भाग्य से जोड़ लेते हैं लेकिन भाग्य और समय दोनों अलग अलग हैं क्यों की कुछ लोग भाग्य में नही कर्म में विश्वास करते हैं !
अत: समय बहुत कीमती है इसे व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए ! समय की कीमत समझने में ही बुद्धिमानी है !
समय बहुत बलवान है
समय के आगे किसी की नहीं चलती I समय पर किसी का नियंत्रण नहीं है चाहे वह अमीर हो या गरीब, राजा या फ़क़ीर, कोई भी हो।समय अपने आप में बलवान है I समय के आगे सब को झुकना पड़ता है I समय एक बार चला जाता है तो लौटकर वापस नहीं आता I कभी बुरा समय आता है तो अच्छा समय भी जरूर आता है मनुष्य को समय के हिसाब से अपने आप को ढाल लेना चाहिए I जो व्यक्ति समय को बर्बाद करता है उसको समय बर्बाद कर देता है इसलिए हमें समय की क़दर करनी चाहिए। समय कितना बलवान हैं ये हम एक उदाहरण से भी देख सकते हैं- रानू मंडल जिसके बारे में आपने सुना ही होगा जो आज बहुत सुर्खियों में आ रही है I रानू मंडल को उनके घर वालों ने घर से निकाल दिया था और वह रेलवे स्टेशन पर गीत गाकर अपना गुजारा करती थीं I एक व्यक्ति ने उनकी आवाज रिकॉर्डिंग की ओर आगे पहुंचाई जिससे आज के समय में रानू मंडल एक प्रसिद्ध गायकार के रूप में देखी जा रही है I ये सब समय की बदौलत ही हैं की एक फ़क़ीर अब आमिर बन गया हैं I