Hindi, asked by AvinashSingh2822, 11 months ago

samay ka mahatva batate hue Apne chote bhai ko Patra likho

Answers

Answered by CutyRuhi
205

स्टेशन रोड, उन्नाव।

27 जुलाई, 2012

प्रिय भाई सुनील,

शुभाशीर्वाद!

कल माताजी का पत्र प्राप्त हुआ। यह पढ़कर दुख हुआ कि इस वर्ष की परीक्षा में तुम्हें बहुत कम अंक प्राप्त हुए हैं। मुझे यह पता चला है कि इस वर्ष तुमने परिश्रम नहीं किया। इसी का यह परिणाम हुआ है। प्रिय अनुज, जीवन में परिश्रम का बहुत महत्त्व है। परिश्रम के अभाव में कोई कार्य पूरा नहीं होता। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। भाग्य के भरोसे रहने वाले लोग बाद में पछताते हैं । परिश्रमी व्यक्ति को सदैव सुखद परिणाम मिलता है।

प्रिय भाई, समय संसार का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक है। प्रकृति के सारे क्रिया-कलाप समय के अनुसार संपन्न होते हैं। अतः समय के महत्त्व तथा मूल्य को समझो क्योंकि बीता हुआ समय पुनः वापस नहीं आता। समय के सदुपयोग में ही जीवन की सार्थकता है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम समय के महत्त्व को अवश्य समझोगे तथा परीक्षा की तैयारी में समय का सदुपयोग करके अपने जीवन को सफलता के शिखर पर ले जाओगे।

 

तुम्हारा भाई

शरद

HOPE IT HELPS YOU❤❤❤❤

Answered by Abhik05
57

 Type your question

Tushar Oswal asked in Hindi

apne chote bhai ko samay ka mahatva samjate hua patra

SHARE

 17

 Follow14

Savitri Bisht answered this

49434 helpful votes in Hindi, Class V

पता ...............

दिनांक ..............

प्रिय भाई,

बहुत प्यार!

आज हमारी कक्षा में अध्यापक महोदय ने समय के महत्व पर बात की। मैंने स्वयं इस विषय पर पहले कभी गंभीरता से नहीं सोचा था। परन्तु आज अध्यापक महोदय ने मुझे परिश्रम के महत्व का ज्ञान कराया। उनसे पता चला कि हर व्यक्ति को परिश्रम करना चाहिए। परिश्रम से मनुष्य को नुकसान नहीं होता है। परिश्रम उसे लक्ष्य पाने में सहायता करता है। परिश्रमी व्यक्ति कभी हार नहीं मानता है। अपने परिश्रम से वह असंभव को भी संभव बना देता है। इस तरह वह समय के साथ चल पाता है और लक्ष्य तक शीघ्रता से पहुँच जाता है।

तुम्हारा मित्र

रंजन यादव

Hope it helps

pls mark as brainliest

thank you

Similar questions