Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

Samay ka mahatva batate Hue Apne chote bhai ko Patra likho ​

Answers

Answered by Anonymous
4

Explanation:

__________

__________ (भाई का पता)

तिथि: __________

प्यारे भाई,

शुभाशीष

सदा ख़ुश रहो।

मैं यहां पर सकुशल हूं और भगवान से आप सब की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं। आजकल तुम्हारा पढ़ाई पर जोर होगा। पढ़ाई के साथ साथ तुम्हें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए।

इसके लिए तुम्हें समय का सही इस्तेमाल करना चाहिए। सुबह अगर तुम समय से उठ जाओ तो इतना समय होता है कि सारे काम समय से हो जाएंगे। उठकर सुबह की सैर करने चले जाओ आकर नहा धो कर पढ़ने बैठ जाओ।

नाश्ता करने के बाद थोड़ी देर आराम करो। कहने का तात्पर्य यह है कि अगर सुबह की शुरुआत अच्छी होगी तो सारे काम समय पर होते चले जाएंगे।

ईश्वर ने सब के लिए काफी समय का इंतजाम किया है। पर यह तुम पर निर्भर करता है की इस समय का तुम कैसे उपयोग करते हो।

एक बार फिर आशीर्वाद।

तुम्हारा भाई,

_________ (नाम)

hope it helps u dear..

Answered by tanushka71
2

Answer:

I am only writing the middle language rest you have to write on your own.

प्रिय ( कोई भी नाम),

आशा तुम ठीक होगे। घर पर सभी ठीक हैं। आशा है तुम्हारा पढाई में मन लग रहा होगा। विद्यालय में हमेशा खेलते मत रहा करो। समय का सदुपयोग करो। तुम्हारी परीक्षा जल्द ही आ रही हैं।

सुबह 7:00 बजे उठकर पढाई करा करो और 10 बजे थोड़ा आराम करलो 5 से 10 मिनट तक फिर वापस पढने बैठ जाओ। करीब 5 या 6 बजे के लगभग मित्रों के साथ खेलने चले जाओ और फिर रात को जल्दी सो जाओ ताकि सुबह उठकर पढ सको।

इस तरह तुम परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त कर सको।

तुम्हारा ( your name )

Hope this was helpful!! Plz mark me as Brainliest!!

Similar questions