samay ka mehtva batate hue choti behan ko Patra likhiye
Answers
Answered by
31
प्यारी बहना ,
आशा करता हु तुम कुसलाता पूर्वक हो मई भी यहाँ मस्त हूँ मेरा पात्र लिखने का खास कारन तुम्हे समय का महत्व बताने के लिए , .. तुम इतने तो जानते होंगे की समय किसी का इंतज़ार नहीं करता ये निरंतर चलते रहता है कभी भी अपना काम को कल पर मत टालो आज के दौर में समय इक ऐसा जिसे पार होने पर हर कोई पचताता है मुझे विस्वास है तुम मेरे लेखन से प्रभावित. होकर हमेशा अपने समय का सादIपयोग करोगे ।
तुम्हारा भाई ।
आशा करता हु तुम कुसलाता पूर्वक हो मई भी यहाँ मस्त हूँ मेरा पात्र लिखने का खास कारन तुम्हे समय का महत्व बताने के लिए , .. तुम इतने तो जानते होंगे की समय किसी का इंतज़ार नहीं करता ये निरंतर चलते रहता है कभी भी अपना काम को कल पर मत टालो आज के दौर में समय इक ऐसा जिसे पार होने पर हर कोई पचताता है मुझे विस्वास है तुम मेरे लेखन से प्रभावित. होकर हमेशा अपने समय का सादIपयोग करोगे ।
तुम्हारा भाई ।
Answered by
13
बी 56 / 5
राजा गार्डन,
नई दिल्ली,
22.08.2019
मेरी प्रिय बहन निशा,
मैं यहां ठीक हूं और आशा करती हूं कि तुम भी वहां कुशल होगी I मुझे तुम्हारे छमाही की परीक्षा के परिणामों के बारे में पता चला, जिसमें तुम्हारे अंक बहुत कम आए हैं I अब तुम्हारी सालाना परीक्षा भी आने वाली है इसलिए मैं तुम्हें यही कहना चाहूंगी कि हमेशा की तरह पढ़ाई को कल पर मत छोड़ो समय के महत्व को समझो और खूब मेहनत करो अन्यथा तुम्हें पछताना पड़ सकता है I
मां पिताजी को मेरा नमस्कार कहना,
तुम्हारी बहन,
राधा
Similar questions