Hindi, asked by Maximus, 1 year ago

Samay ka sadupayog essay in hindi

Answers

Answered by Jatin121
18
समय है तो जीवन है, अगर समय नहीं है तो जीवन भी नहीं है. समय को Recycle नहीं किया जा सकता है, और न तो खोए गए समय को वापस पाया जा सकता है. इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने समय का सही उपयोग करे. समय सबसे बलवान होता है. इसलिए कहा गया है : “पुरुष बली नहि होत है, समय होत बलवान”. अर्थात, व्यक्ति बलवान नहीं होता है, समय बलवान होता है.
जो व्यक्ति समय को बर्बाद करता है, वह खुद अपने जीवन को अपने हाथों बर्बाद कर देता है. दुनिया के सारे सफल लोगों ने दूसरों की तुलना में अपने समय का ज्यादा सदुपयोग किया, इसलिए वे दूसरों से आगे निकल पाए. समय अपनी गति से चलता रहता है, न तो वह किसी की प्रतीक्षा करता है, न किसी के लिए अपनी चाल तेज करता है और न किसी के लिए अपनी चाल धीमी करता है. और न हीं समय किसी के रोकने से रुकता है. समय का महत्व समझने वाला व्यक्ति अपनी बुद्धि और क्षमता के अनुसार समय का सही उपयोग करता है.
एडिसन को समय के उपयोग करने की आदत ने हीं एक महान वैज्ञानिक बनाया. उन्होंने अपने जीवन में छोटे-बड़े सारे मिलाकर लगभग 2500 अविष्कार किए. कोई और वैज्ञानिक उनके आसपास तक नहीं पहुँच पाया क्योंकि शायद किसी वैज्ञानिक ने उस हद तक अपने समय का सही उपयोग नहीं किया, जितना एडिसन ने अपने समय का सदुपयोग किया था.  एडिसन जब युवा थे तो रेलगाड़ी से सब्जियाँ बेचने जाते थे. तो उनके मन में ख्याल आया कि जितनी देर वो रेलगाड़ी में बैठे रहते हैं और जब-जब रेलगाड़ी स्टेशनों में रूकती है…. इन सारे समय का कैसे उपयोग किया जाए. उन्होंने रेलगाड़ी में और रेलगाड़ी जिन-जिन स्टेशनों में रेलगाड़ी रूकती थी पेपर बेचना शुरू कर दिया. और रेलगाड़ी की पुस्कालय के सदस्य बन गए. और उनके इसी गुण ने उन्हें महान वैज्ञानिक बना दिया.विद्यार्थी जीवन मनुष्य के लिए बहुत हीं महत्वपूर्ण होता है, यह समय काफी हद तक व्यक्ति के भविष्य को निर्धारित कर देता है. जो व्यक्ति विद्यार्थी जीवन में अपने समय का उपयोग कर खुद को मानसिक, शारीरिक और ज्ञान के मामले में आत्मनिर्भर बनाता है. उस व्यक्ति का भविष्य उज्ज्वल हो जाता है. और जो व्यक्ति विद्यार्थी जीवन के अपने समय को बर्बाद करता है, उसे भविष्य में बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह अपने समय के महत्व को समझे.समय की बर्बादी हीं हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है, जो हमारे भविष्य को अंधकारमय बना देता है. हमारे साथ समस्या यह होती है, कि हम या तो बीते हुए कल के बारे में सोचकर अपना समय बर्बाद करते हैं या आने वाले कल के बारे में सोचकर अपना समय खो देते हैं. कल का मतलब होता है, वह काल जो अभी हमारे हाथ ,में नहीं है, या तो बीत चुका है, या हमसे दूर है.

Jatin121: Hope it helps
Maximus: It's very nice
Jatin121: Thanks
Jatin121: I'm glad to hear it.
Answered by soumaryasoumalya12
0

Answer:

समय धन से भी ज्यादा कीमती है; क्योंकि यदि धन को खर्च कर दिया जाए तो यह वापस प्राप्त किया जा सकता है हालांकि, यदि हम एक बार समय को गंवा देते हैं, तो इसे वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं। समय के बारे में एक सामान्य कहावत है कि, “समय और ज्वार-भाटा कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करते हैं।” यह बिल्कुल पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व की तरह ही सत्य है, अर्थात्, जिस तरह से पृथ्वी पर जीवन का होना सत्य है, ठीक उसी तरह से यह कहावत भी बिल्कुल सत्य है। समय बिना किसी रुकावट के निरंतर चलता रहता है। यह कभी किसी की प्रतिक्षा नहीं करता है।

इसलिए, हमें जीवन के किसी भी दौर में कभी भी अपने कीमती समय को बिना किसी उद्देश्य और अर्थ के व्यर्थ नहीं करना चाहिए। हमें हमेशा समय के अर्थ को समझना चाहिए और उसी के अनुसार, इसे सकारात्मक ढंग से कुछ उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इसका प्रयोग करना चाहिए। हमें इससे निरंतर कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए यदि यह बिना किसी रुकावट के चलता रहता है, तो फिर हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते।

Explanation:

Similar questions