Hindi, asked by yuvrajrathore, 10 months ago

samay ka sadupyog .

i need paragraph for class 9

Answers

Answered by Anonymous
32

⭐️उत्तर⭐️

⭐️समय का सदुपयोग⭐️

मानव जीवन में समय अति महत्वपूर्ण है। समय सबसे बलवान है। एक बार बीता हुआ समय वापस लौट कर नहीं आता। समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता। समय किसी पर दया भी नहीं करता। वह आता है पर अपना कार्य करके आगे बढ़ जाता है। इसके आने जाने का मनुष्य को तब पता चलता है जब वह चला जाता है और मनुष्य इसका लाभ ना उठाकर पछताता रहता है, इसलिए कबीर दास जी ने कहा है, "अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत"। जीवन में प्रत्येक अमूल्य क्षण को पहचान कर उसका उचित उपयोग करना ही समय का लाभ उठाना अथवा समय का सदुपयोग करना कहलाता है। मानव जीवन की सफलता का रहस्य भी समय के समुचित रूप से उपयोग करने में निहित है।


yuvrajrathore: hi
yuvrajrathore: where do u live
Similar questions