Hindi, asked by swarnjitkaurd, 5 months ago

Samay ka sadupyog ke anuchchhed likhiye​

Answers

Answered by darkwader
6

Answer:

कहते हैं ' समय किसी के लिए रुकता नहीं ' और यह सच भी है। समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता, मनुष्य को ही समय के अनुसार चलना पड़ेगा, ना की समय मनुष्य के अनुसार चलेगा। एक बार समय गया तो लौट कर वापस नहीं आता और इसिलिए जिस समय जो काम आवश्यक हो हमें वो कर लेना चाहिए, बजाय इसके की उसे बाद के लिए छोड़ दिया जाए।

आज के समय में मनुष्य के जीवन में समय का बहुत महत्व है| जिंदगी समय की रफ़्तार से भागती है| सब के पास समय की कमी रहती है| कुछ लोग ऐसे होते है जिनके जीवन में समय का बहुत महत्व होता है और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो समय की परवाह नहीं करते| उनके लिए समय की इज़्ज़त करना महत्वपूर्ण नहीं होता| ऐसे लोग अपने जीवन का आधा समय व्यर्थ में बिता देते है|

मनुष्य के जीवन में समय की महत्वपूर्ण भूमिका है । वह व्यक्ति जो समय के महत्व को समझता है वही इसका सही उपयोग कर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहता है । परंतु दूसरी तरफ वे लोग जो समय की महत्ता की अनदेखी करते हैं अथवा समय का दुरुपयोग करते हैं वे जीवन पर्यत असफलता ही पाते हैं । समय उन्हें पतन की ओर धकेल देता है । अत: मनुष्य की सफलता और समय का सदुपयोग दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं प्रसिद्‌ध उक्ति है

Answered by archanamgr895623
5

आज के समय में मनुष्य के जीवन में समय का बहुत महत्व है| जिंदगी समय की रफ़्तार से भागती है| सब के पास समय की कमी रहती है| कुछ लोग ऐसे होते है जिनके जीवन में समय का बहुत महत्व होता है और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो समय की परवाह नहीं करते| उनके लिए समय की इज़्ज़त करना महत्वपूर्ण नहीं होता| ऐसे लोग अपने जीवन का आधा समय व्यर्थ में बिता देते है।

मनुष्य को समय का सदैव सदुपयोग करना चाहिए, समय व्यर्थ में व्यतीत करना मूर्खता है। हमारे जीवन में कल क्या होगा यह कोई नहीं जानता अतः भविष्य के ऊपर कोई भी कार्य हमें नहीं छोड़ना चाहिए। समय के साथ जो चलता है वही कामयाब होता है। ... समय गतिमान है वो किसी की प्रतीक्षा नहीं करता

hope this help u plz mark me as brain list and also follow me

Similar questions