Hindi, asked by hardik4728kvxog, 10 months ago

Samay ka sadupyog per nibandh​

Answers

Answered by udaymehta13
2

Answer:

आज के समय में मनुष्य के जीवन में समय का बहुत महत्व है| जिंदगी समय की रफ़्तार से भागती है| सब के पास समय की कमी रहती है| कुछ लोग ऐसे होते है जिनके जीवन में समय का बहुत महत्व होता है और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो समय की परवाह नहीं करते| उनके लिए समय की इज़्ज़त करना महत्वपूर्ण नहीं होता| ऐसे लोग अपने जीवन का आधा समय व्यर्थ में बिता देते है|

hope answer is helpful

Answered by rakhister80
2

Answer:

समय का सदुपयोग समय

यदि एक बार हाथ से निकल जाए , तो पुनः लौटकर नहीं आता । जो व्यक्ति समय का सदुपयोग करते हैं , वे ही जीवन में सफल होते हैं । आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है । आलसी मनुष्य समय का सदुपयोग न कर अपनी उन्नति का मार्ग स्वयं ही बंद कर लेता है । विद्यार्थियों के लिए तो समय सबसे अमूल्य धन है । समय का उचित रूप से पालन करने वाले विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं । इसलिए हमें आज का काम कल पर नहीं टालना चाहिए । समाज की सभी महान हस्तियों ने समय का सदुपयोग किया । यही कारण है कि उनके कार्य व उनकी जीवन - शैली आज भी हमें प्रेरणा प्रदान करते हैं । समय के सदुपयोग से ही जीवन में सुख , शांति व उन्नति प्राप्त होती है तथा मनुष्य जीवन की ऊँचाइयों को छू लेता है ।

काल करे सो आज कर आज करे सो अब पल में परली हो जाएगी बहुरि कब होगी?

Similar questions