Hindi, asked by aravsatsangi, 8 months ago

Samay ke sadupyog ke sambandh mein bade bhai dwara Chhote bhai ko samjhate hue samvad​

Answers

Answered by laldeepak202
1

hey buddy!

Explanation:पिताजी-- बेटा तुम इतनी देर तक सोते रहोगे तो जीवन पथ पर आगे कैसे बढ़ोगे?

बेटा-- क्या पिताजी...आप भी न एक दिन छुट्टी के दिन में आराम करता हूं तब भी आप मुझपर चिल्लाते हैं।

पिताजी-- नहीं, बेटा मैं तुम पर चिल्ला नहीं रहा। तुम्हें बस सचेत कर रहा हूं कि तुम समय के साथ चलो।

बेटा-- पिताजी समय रा महत्व है?

पिताजी-- हां, बिल्कुल है।

बेटा-- कैसे?

पिताजी-- बेटा ।यह समय ही तो है जो सबकी परिछा ले ता है। सबको बलवान बनाता है। समय न हो तो क्या दिन और क्या रात।यह हमें गुलाम बनाता है और मेहनती भी।इसलिए समय का महत्व तो है।

बेटा-- समझ गया पिताजी मैं आपके बातों को अर्थात समय के महत्व को।

if you liked the answer then please mark me as brainliest

Similar questions