samay ke sath visthapan ki dar Ko kya kaha jata hai
Answers
Answered by
1
प्रश्न :- समय के साथ विस्थापन के परीवर्तन की दर को कहा जाता है ?
1) गति
2) त्वरण
3) मंदता
4) वेग
उतर :- 4) वेग l
विस्थापन (displacement) :-
- एक निश्चित दिशा में दो बिन्दुओं के बीच की लंबवत दूरी को विस्थापन कहते है ।
- यह सदिश राशि है ।
- इसका S.I. मात्रक मीटर है ।
वेग (velocity ) :-
- किसी वस्तु के विस्थापन की दर को या एक निश्चित दिशा में प्रति सेकंड वस्तु द्वारा तय की विस्थापन को वेग कहते हैं।
- यह एक सदिश राशि है ।
- इसका S.I. मात्रक मीटर/सेकंड है ।
यह भी देखे :-
उस भौतिक राशि का नाम लिखिए जिसका मात्रक N/C है बताईए यह सदिश है या आदिश
https://brainly.in/question/24337284
Similar questions