samay ki mang man aur tan rkhe swach aur swasth essay in hindi
Answers
Answer:
Mark me as brainliest
विदेशी लोगों की अच्छी बात यह है कि उन्हें स्वच्छता पसंद है वहां की सड़कों पर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं मिलती है। हमारे जीवन जीने की पहली कला ही स्वच्छता है। व्यक्ति स्वच्छता के साथ तन, मन भी स्वच्छ रखेगा तो स्वस्थ होगा। जिससे शरीर की गंदगी साफ होगी दिमाग तेज होगा, बुरे विचार दूर होंगे और जीवन में आगे बढ़ने में प्रेरणा मिलती है। स्वच्छता हमारा कर्तव्य होना चाहिए। हमें हमारा आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना चाहिए। बरसात के मौसम में जनता को स्वच्छता के प्रति बेहद जागरूक होना जरूरी है।
यह बात जन शिक्षण संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत पूर्व लीड बैंक प्रबंधक हिम्मत गेलड़ा ने कही। पखवाड़े के तहत स्वच्छता नुक्कड़ नाटक सृष्टि समाज सेवा समिति की तेजस्वी दल की युवतियों ने विरियाखेड़ी में आयोजित किया। जन शिक्षण संस्थान की निदेशक कल्पना पुरोहित भी मौजूद थी। पुरोहित ने बताया स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिले में कई गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को जागरूकता लाने विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देने के साथ ही ग्रामीणों को समझाइश देने के लिए रैलियों का आयोजन, स्वच्छता के नारे एवं तख्तियों के संदेश दिए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक किया है। उन्होंने कहा जन शिक्षण संस्थान द्वारा कई योजनाएं संचालित की जाती है जहां से प्रशिक्षण लेकर महिलाएं अपना भविष्य संरक्षित कर सकती है।
Answer:
समय की मांग म मन और तन रखें स्वच्छ और स्वस्थ इससे इन हिंदी