Hindi, asked by rkbhat6146, 9 months ago

Samay ko pehachan saransh

Answers

Answered by krishnagupta22031996
0

Answer:

value the time which in running and don't waste it

Answered by sakthikeerthimvm
1

समय की पहचान

समय की पहचानसमय की पहचान सियाराम शरण गुप्त द्वारा रचित कविता में समय का महत्व और उसके सदुपयोग के बारे में बताया गया है। कवि कहता हैं कि तुम अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्य की तरफ केन्द्रित कर दो और समय को व्यर्थ ना करो। अपनी श्रमता पर संदेह करके अपने आप को कमजोर मत बनाओ। अपने कल को अच्छा बनाने के लिए तुम्हें अपने आज को बेहतर बनाना होगा। बिना परिश्रम किए तुम्हारे सुनहरे सपने कभी सच नहीं हो पाएगें। कवि कहता है कि तुम किस वक़्त की प्रतीक्षा कर रहे हो, समय तो चलता जा रहा है। समय को नष्ट करने वाला व्यक्ति कभी भी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकता। जो लोग समय को नष्ट करते हैं, समय उन्हे नष्ट कर देता है। एक बार निकला हुआ समय कभी लौट के नहीं आता है। समय ईश्वर का दिया हुआ एक अनमोल उपहार है। समय के इस पल में कुछ ऐसा कर जाओ जिससे लोग की भला हो और तुम भी प्रसन्न हो जाओ।

Mark me as brainliest.....

Similar questions