Hindi, asked by sampathdudekula, 1 year ago

Samay shabd ka visheshan

Answers

Answered by baseit
18

Answer:

विशेषण शब्द जिसकी विशेषता बताये, उसे विशेष्य कहते हैं, अतः ... समय संबंधी- नया, पुराना, ताजा, वर्तमान , भूत, भविष्य, अगला, पिछला आदि।


sampathdudekula: No
sampathdudekula: Muje ye pata hai
sampathdudekula: Samay shabd ka visheshan kya hai
baseit: sorry bro dont know then
Answered by shishir303
36

समय का विशेषण होगा..

सामयिक

Explanation:

विशेषण की परिभाषा के अनुसार है, जब कोई शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करे तो वो विशेषण कहलाता है। संज्ञा अथवा सर्वनाम के जैसे शब्द की विशेषता प्रकट की जाती है उसे शब्द को विशेष्य कहते हैं।

विशेषण चार प्रकार के होते हैं।

  • गुणवाचक विशेषण
  • परिमाण वाचक विशेषण
  • संख्यावाचक विशेषण
  • सार्वनामिक विशेषण

गुणवाचक विशेषण में संज्ञा या सर्वनाम का गुण प्रदर्शित होता है। जैसे सुंदर लड़की, रंगीन फूल आदि।

परिमाण वाचक विशेषण में संज्ञा या सर्वनाम के परिमाम का भान होता है। जैसे एक किलो मटर, दो मीटर कपड़ा, जरा सा पानी आदि।

संख्यावाचक विशेषण में संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का भान होता है। जैसे कि दो संतरे, तीन लड़के, चार आदमी आदि।

सार्वनामिक विशेषण में ये विशेषण संज्ञा या सर्वनाम से पहले आता है, और संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है। जैसे वह लड़की, कुछ आदमी आदि।

Similar questions