Hindi, asked by romijuddinahmed, 5 months ago

समय :3 घंटे
पूर्णांक
:80
(iv) दंगा
(पाठ 9-17 पर आधारित)
1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर वाले विकल्प चुनिए-
चंद्रशेखर जब दस-ग्यारह वर्ष के थे तब जलियाँवाला बाग का भयंकर हत्याकांड हुआ। जलियाँवाला बाग चारों ओर से ऊँची-ऊँची दीवारों से 15
एक मैदान था। यह रास्ता बहुत ही सँकरा था। एक दिन जलियाँवाला बाग में सभा हो रही थी। उसमें ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध भाषण हो रहे थे। बी
चल रही थी कि सेना की एक टुकड़ी के साथ अंग्रेज जनरल डायर वहाँ आया और उसने बिना कहे-सुने निहत्थी भीड़ पर गोलियाँ चलवाना शुरू
दिया। कोई एक हज़ार आदमी मारे गए और कई हजार घायल हो गए। सारे भारत में क्रोध की लहर दौड़ गई। आज़ाद ने भी इस दर्दनाक घटना का वर्णन
सुना।
वे भी अंग्रेजों के विरुद्ध कुछ कर दिखलाने के उपाय सोचने लगे।
(क) जलियाँवाला बाग में क्या हुआ था?
(i) शोर-शराबा
(ii) भयंकर हत्याकांड
(iii) बमकांड
(ख) जलियाँवाला बाग की सभा में किसके विरुद्ध भाषण हो रहे थे?
(i) अंग्रेजों के
(ii) भारतीयों के
(iii) जापानियों के
(iv) फ्रांसीसियों के
(ग) जब जलियाँवाला बाग में सभा हो रही थी, उस समय सेना की एक टुकड़ी के साथ वहाँ कौन आया?
(i) जनरल स्मिथ
(ii) जनरल स्टीव
(iii) जनरल डायर (iv) कोई भी नहीं
(घ) गोलीकांड में कितने लोग मारे गए?
(ii) पाँच सौ
(iii) लगभग तीन हज़ार (iv) लगभग एक हजार
(ङ) अंग्रेजों के विरुद्ध कुछ कर दिखाने का उपाय कौन सोचने लगे?
(i) चंद्रशेखर आजाद
(ii) महात्मा गांधी
(iii) भगत सिंह
(iv) नेहरू जी
(i) तीन सौ
मानिता

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

क) भयंकर हत्याकांड ख) British sarkar ग) जनरल डायल घ) एक हजार ङ) चंद्रशेखर आजाद

Explanation:

i hope this answer is helpful to you

please make me brainlist and I will also make you brainlist

Answered by vivekpandat
0

Answer:

I'm 88kmbvvbbbbbgf TFT 55jh by dfyhuhrt in nvfn to

Similar questions