Hindi, asked by jayantgudadhe785, 7 months ago

समय अनुसार हर चीज में बदलाव जरूरी होता है विषय पर पाठ बस की यात्रा के आधार पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by ajitdhanshri1234
2

Answer:

Explanation:

कुछ बदलता है तो कुछ टूटता-बिखरता और छूटता भी है। हर बदलाव अच्छा हो, यह भी जरूरी नहीं। कई बार यह हमें चौंकाता है-हैरान करता है। कई बार लगता है, बदलाव एक भ्रम है, जो बाहरी स्तर पर दिख रहा है, भीतर से बदलाव आने में अभी देरी है।या कुछ स्वीकार्य तभी होता है, जब पुराने को छोडने की मंशा हो। ऐसा नहीं हो पाता तो मानव-सभ्यता त्रिशंकु बन कर रह जाती है। बदलाव हमेशा कुछ अप्रत्याशित लेकर आता है। कुछ बदलता है तो कुछ टूटता-बिखरता और छूटता भी है। हर बदलाव अच्छा हो, यह भी जरूरी नहीं। कई बार यह हमें चौंकाता है-हैरान करता है। कई बार लगता है, बदलाव एक भ्रम है, जो बाहरी स्तर पर दिख रहा है, भीतर से बदलाव आने में अभी देरी है।बदलाव को सहज व सकारात्मक ढंग से लिया जाना चाहिए

Similar questions