Hindi, asked by yash77760, 1 year ago

समय बहुमूल्य है अथवा बीता अवसर हाथ नहीं आता​

Answers

Answered by roguegamer7
2

Answer:

समय का हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण स्थान है समय सभी वस्तुओं से यहां तक कि धन से भी अधिक शक्तिशाली और अमूल्य वस्तु है यदि एक बार ये हमारे हाथ से निकल गया तो फिर यह वापस लौटकर नहीं आता है।

स्वामी विवेकानंद के अनुसार

” एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय

अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो

और बाकी सब कुछ भूल जाओ.”

चाणक्य के अनुसार

“किसी व्यक्ति की वर्तमान स्थिति को.

देखकर उसके भविष्य का मजाक ना उड़ाओ

क्योंकि कल में इतनी शक्ति है कि.

वह एक मामूली कोयले के टुकड़े को हीरे में

तबदिल कर सकता है.”

समय है तो मान ले की जीवन है और समय नहीं तो जीवन भी नहीं समय को वापस नहीं किया जा सकता और ना खोया गया समय को वापस पाए जा सकता है इसलिए हर व्यक्ति को समय का सही उपयोग करना चाहिए कहा भी गया है।

” पुरुष बली नहीं होत है

समय होत बलवान। “

अर्थात व्यक्ति बलवान नही होता समय बलवान होता है।यह बात भी सत्य है कि जो व्यक्ति समय की अहमियत नहीं समझता समय भी उस व्यक्ति की अहमियत को नहीं समझता।

अगर हम हमारे समय को नष्ट करते हैं तो समय भी हमें बुरी तरह से नष्ट करता है समय किसी की भी प्रतीक्षा नहीं करता इस विषय पर कबीर दास जी ने इस विषय पर बोहोत अच्छी बात कही है।

“काल करे सो आज कर

आज करे सो अब

पल में प्रलय होगी

बहुरि करेगा कब.”

कबीर दास जी ने इस दोहे में समय की महत्व बताते हुए कहा है कि जो कल करना है उसे आज करो और जो आज करना है उसे अभी करो कुछ ही समय में जीवन खत्म हो जाएगा फिर तुम क्या कर पाओगे यानी समय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और समय में किया काम उतना ही जीवन को आसान बना देता है।

समय प्रबंधन:- सभी कार्यों को करने का अलग-अलग समय होता है अव्यवस्थित कार्य हमारे जीवन में बहुत उलझन और परेशानियां लाता है लेकिन यही काम अगर हम सोच विचार कर प्रस्तुत करके करें तो हमें हमारे कामों में समय प्रबंधन से एक दक्षता मिलती है इसे हमारे कार्य की प्राथमिकता बढती है और कार्य सही समय पर होता है समय का प्रबंधन करने के लिए हमें हमारे रोज की दिनचर्या को रोज की बातों को एक डायरी में लिखे इससे आपको पता चलेगा कि आप आपकी कितनी उपयोगी बातों को कितना समय देते हो और कितना समय और अनुउपयोगी बातें को देते हैं किसी भी कार्य को करने के लिए समय की योजना बनाकर कार्य करें उसके अनुसार ही अपने कार्यों का निष्पादन करें इस प्रकार समय प्रबंधन हमारे जीवन के प्रति कार्य को एक क्रम देकर कार्य की प्राथमिकता को स्वयं ही तय कर देता है.

Explanation:

Answered by krbishnoi46
0

Answer:

समय बहुमूल्य है अथवा बीता अवसर हाथ नहीं आता

Explanation:

1. भूमिका:

संसार में यदि सब से कीमती (Costliest) और मूल्यवान कोई (Valueable) वस्तु है तो वह है समय । कहते हैं कि बीता समय कभी वापस नहीं आता । अंग्रेजी में कहावत (Proverb) है- Time once gone can never be regained . जो व्यक्ति समय का उचित उपयोग (Use) करना सीख लेता है, वह ससार में सदा सुखी रहता है ।

2. उदाहरण:

विद्वानों (Scholars) का कहना है कि हर कार्य हमें समय पर करना चाहिए । हिन्दी साहित्य के महान संत कबीर दास जी का कहना है:

”काल्ह करै सो आज कर, आज करे सो अब । पल में परलय होयगा, बहुरि करेगा कब ।।”

अर्थात् कल का कार्य हमें आज ही और आज का कार्य हमें अभी कर लेना चाहिए क्योंकि हाथ से गया अवसर (Opportunity) कभी वापस नहीं आता । यह कहावत (Proverb) भी प्रचलित है कि पलभर का चूका आदमी कोसों पिछड़ जाया करता है और उचित पल को पहचान कर चलने वाला व्यक्ति अपनी मंजिल (Destination) अपने समय पर पा लेता है ।

इस संदर्भ में (In this Context) कछुए और खरगोश (The Hare and Tortoise) की कहानी भला कौन नहीं जानता ? इस संसार में आज तक जितने भी महापुरुष हुए हैं, उन सबने समय के इस मूल्य को जान लिया था ।

3. लाभ और उपसंहार:

समय के मूल्य को पहचान लेने वाला व्यक्ति ही संसार में समय पर सफल (Successful) होता है । यही नहीं, ऐसा व्यक्ति ही संसार के सभी प्रकार के सुख-आनन्द का अधिकारी होता है और अपने शरीर की मृत्यु के बाद भी दुनिया में अमर रहता है ।

संत-महात्माओं और संसार के जितने महान व्यक्तियों के नाम युगों के बाद (After ages) भी हम याद करते हैं, वे स भी समय का मूल्य पहचानते थे । उन्होंने हर कार्य समय पर करने के लिए हमेशा दूसरों को भी प्रेरणा (Inspiration) दी ।

यदि आज हम एक-एक क्षण का उपयोग अनावश्यक (Unnecessary) बातों में न लगाकर जरूरी और उपयोगी कार्यों में लगाएँ तो हमारा जीवन और देश दोनों सदा सुखी रहेंगे । किसी ने सत्य ही कहा है – ‘समय सोने से भी अधिक मूल्यवान है’ (Time is more valueable than gold)

Similar questions