समय को अमूल्य कहा गया है ; क्योंकि
Answers
ANSWERS:
मेरा बीता हुआ एक भी क्षण लौट कर नही आता है ।
मेरा बीता हुआ एक भी क्षण लौट कर नही आता है ।जिसने भी मेरा निरादर किया
मेरा बीता हुआ एक भी क्षण लौट कर नही आता है ।जिसने भी मेरा निरादर कियावह हाथ मलता रह जाता है ।
मेरा बीता हुआ एक भी क्षण लौट कर नही आता है ।जिसने भी मेरा निरादर कियावह हाथ मलता रह जाता है ।सिर धुन-धुन कर पछताता है । ”
मेरा बीता हुआ एक भी क्षण लौट कर नही आता है ।जिसने भी मेरा निरादर कियावह हाथ मलता रह जाता है ।सिर धुन-धुन कर पछताता है । ”समय के बारे में कवि की उपर्युक्त पंक्तियाँ सत्य हैं विश्व में समय सबसे अधिक महत्वपुर्ण एवं मूल्यवान धन माना गया है । यदि मनुष्य की अन्य धन संपति नष्ट हो जाए तो संभव है वह परिश्रम, प्रयत्न एवं संघर्ष से पुन: प्राप्त कर सकता है कितुं बीता हुआ समय वापस नहीं आता । इसी कारण समय को सर्वाधिक मूल्यवान धन मानकर उसका सदुपयोग करने की बात कही जाती है ।
Answer:
समय को हमेशा पैसे से अधिक मूल्यवान माना जाता है क्योंकि व्यक्ति ठीक ऐसे ही पैसा कमाने के लिए समय बिता सकता है। गांधी जी एक मिनट देरी से आने वाले व्यक्ति को क्षमा नहीं करते थे।