Hindi, asked by sunnysunil2021, 8 months ago

समय के महत्व पर आधारित दोहा

Answers

Answered by poojadolai
2

Answer:

MARK ME AS BRAIN LEAST PLEASE FRIEND AND FOLLOW ME THANK MY ANSWER ❤️ ❤️❤️❤️

Explanation:

समय पर दोहे 1. समय नष्ट करता रहे, करे न कोई काम । ... कभी घमंड न कीजिए, समय बड़ा बलवान ।

Answered by RoachSanderson
3

Answer:

समय का महत्व पर शायरी

अभी तो थोडा वक्त हैं,

उनको आजमाने दो,

रो-रोकर पुकारेंगे हमें,

हमारा वक्त तो आने दो…

रोने से किसी को पाया नहीं जाता,

खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,

वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए

पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.

बुरा वक्त तो सबका आता हैं,

कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं…

वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख,

किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे…

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,

जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है.

जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,

पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,

तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना,

जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं…

समय के महत्व पर कविता

समय तो होता है बलवान

चलते रहना इसका काम

समय रहते जो जाने इसे

वही बन जाए भाग्यवान

चाहे जो परिस्थिति आए

या आलस तुम्हें बहकाए

लेना समझदारी से काम

समय से करना सारे काम

हर वस्तु पैसे से मिल जाए

है समय ही जो ना ले पायेँ

एक बार हांथ से जो निकले

फिर लौट कभी भी न आये

समय का महत्व पर दोहे

समय लाभ सम लाभ नहिं, समय चूक सम चूक

चतुरन चित रहिमन लगी, समय चूक की हूक

समय पाय फल होत है, समय पाय झरि जात

सदा रहै नहीं एक सी, का रहीम पछतात

आदरणीय गुरुदेव श्री सादर प्रणाम,

समय कितना अनमोल है कोई आपसे जाने.

समय की फिर भी कीमत है परन्तु

आपके द्वारा रचे दोहे अनमोल हैं

हार्दिक बधाई गुरुदेव श्री

गया समय आता नही, करनी को कर आज।

मत कर सोच-विचार तू, करले अपने काज।

तभी तो समय को बडा बलवान कहा गया है

Similar questions