Hindi, asked by girlygirl78566, 1 year ago

समय के महत्व पर कविता​

Answers

Answered by kpushpendra693
6

जो समय पर समझ आ जाए

ज्ञान कहलाता है

जो समय से पहले समझ जा

महान कहलाता है

समय की गति बलवान है

पर जो उसे नाप पाए

वही तो महान है

समय के पद-चिन्हों पर

चलकर मिलती नहीं

मंजिल कभी

समय का पहिया न रुका है

न रुकेगा

बस हर कोई उसके सम्मुख झुकेगा

समय को पकड पाना भी

अब आसान है

देखो बच्चों मे छुपे बूढों को

जिनके सम्मुख बडे भी नादान हैं

समय के साथ कदम हमें

मिलाना न आया

चले जब भी इसके पीछे

तो इसने खूब रुलाया

Plz Mark me brainest Frist

Answered by BRAINLIESTY
5

Answer:

समय का महत्व समझिए

जीवन में कुछ कीजिए

ना गवाइए इस समय को

अब सचेत तुम होइए

गुजरता है समय का पहिया

ना वापस आता ये पहिया

कमलेश की बाणी तुम समझिये

समय के महत्व को समझिए

जिसने भी समय को समझा

उसने अपना जीवन बदला

ना रुकेगी जीवन की गाड़ी

समय के महत्व को समझिए

फालतू समय तुम बिताओगे

तो जीवन में पछताओगे

समय के महत्व को समझिए

जीवन में कुछ कीजिए

Similar questions