Hindi, asked by agarwalshubh62538, 2 months ago

* 'समय का महत्व' विषय पर दिए गए संकेत बिंदु के आधार पर अनुच्छेद लिखिए-
संकेत बिंदु:-
० समय का पालन क्यों जरूरी।
0 छात्र जीवन में महत्व
0 कुछ सफल व्यक्तियों के उदाहरण
नोट कार्गतर्गत​

Answers

Answered by adarshpandey9087
5

o समय का पालन क्यों जरूरी।

समय का पालन एक बहुत बड़ा गुण है। नियत समय पर निर्धारित काम करने की आदत शरीर और मन का सन्तुलन बनाये रहती है और वे अपना काम ठीक तरह करते रहते हैं। इसके विपरीत यदि अस्त-व्यस्त जीवनचर्या रखी जाय, किसी काम का कोई निर्धारित समय न रहे तो इसका प्रभाव शरीर एवं मन की स्वस्थता एवं प्रगति पर बहुत बुरा पड़ता है।

प्राणी का अचेतन मन उसे नियत समय पर नियत काम करने की प्रेरणा देता है और उसके लिए आवश्यक सामर्थ्य भी विभिन्न अवयवों में उत्पन्न करता है। इस प्रकृति व्यवस्था का ठीक प्रकार उपयोग करके शरीर निर्वाह तथा लोक-व्यवहार में हम प्रकृति का अभीष्ट सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। नियत समय पर निर्धारित काम करने की व्यवस्थित दिनचर्या अपनाने की आदत बनाकर हम समग्र स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं और हाथ में लिए हुए कामों को सहज ही सफल बना सकते हैं।

२= छात्र जीवन में महत्व

छात्र जीवन काल में समय का सर्वाधिक महत्व है . समय का सदुपयोग करने वाला विद्यार्थी जीवन में एक सफल नागरिक बनता है . इसके विपरीत जो विद्यार्थी समय को बातों में या इधर -उधर घूमने फिरने में व्यर्थ करता है ,वह अंत में रोता और पछताता है ,क्योंकि अब वह चाहकर भी उस समय को वापस नहीं लौटा सकता .

३ = कुछ सफल व्यक्तियों के उदाहरण

नोट कार्गतर्गत

वास्तव में व्यक्ति किसी भी तरह की सफलता से प्राप्त संतुष्टि को अगर व्यक्त करता है तभी सही तरीके में वो सफल कहलाता है।

...

काम- आज अगर मुझे काम मिला तो मैं आज के दिन सफल हुआ।

भोजन- आज अगर मुझे भोजन खाने को मिला तो मैं आज के दिन सफल हुआ।

पैसा- आज अगर मुझे कुछ पैसा मिला तो मैं आज के दिन सफल हुआ।

Similar questions