Hindi, asked by shahmayur205, 1 year ago

समय के सदुपयोग के संबंध में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई बातचीत

Answers

Answered by shishir303
146

समय के सदुपयोग के संबंध में बड़े भाई और छोटे भाई के बीच बातचीत

दो भाईयो प्रहर्ष (बड़ा भाई) और प्रथमेश (छोटा भाई) के बीच समय के सदुपयोग पर बातचीत चल रही है।

प्रहर्ष — प्रथमेश। आओ मैं तुमसे एक बात करना चाहता हूं।

प्रथमेश — बोलो भैया क्या कह रहे हो।

प्रहर्ष — मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि तुम अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हो और खेलकूद, मोबाइल, टीवी आदि में ज्यादा समय बिता रहे हो।

प्रथमेश — नहीं भैया ऐसी तो कोई बात नहीं आपको जरूर गलतफहमी हुई है।

प्रहर्ष — नहीं मुझे कोई गलतफहमी नहीं हुई है। मैंने कई दिनों से तुम्हारी हरकतों को नोटिस किया है। तुम यूं ही अपना समय व्यर्थ गवांते रहोगे तो तुम जिंदगी की दौड़ में पिछड़ जाओगे। मैं तुम्हें समय के सदुपयोग से संबंधित सीख देना चाहता हूं उसे ध्यान से सुनो।

प्रथमेश — जी भैया बोलो।

प्रहर्ष — देखो समय बड़ा ही मूल्यवान होता है। यह एक ऐसी चीज है जो एक बार हाथ से निकल जाए तो वापस कभी नहीं मिलती। इसलिए हमें एक-एक पल को कीमती जानकर समय का सदुपयोग करना चाहिए। जीवन बहुत छोटा है और हमें इस छोटे से जीवन में ही बहुत सारे कार्य करने हैं। ऐसे में हम व्यर्थ की बातों में समय गवांएंगे तो हमारे कार्य पूरे नहीं होंगे।

प्रथमेश — हां भैया मैं समझता हूं लेकिन आप बताओ मैं क्या करूं।

प्रहर्ष — तुम समय का सदुपयोग करना सीखो। अभी तुम्हारी बहुत कम आयु है अभी से तुम समय का सदुपयोग करना सीख जाओगे तो आगे चलकर जीवन में तुम बहुत बड़ी सफलता हासिल कर सकते हो। अगर तुमने समय को व्यर्थ गंवा दिया तो फिर आगे तुम्हें पछताना पड़ सकता है।

प्रथमेश — जी भैया।

प्रहर्ष — समय का सदुपयोग करने का सबसे बेहतर उपाय है कि तुम एक टाइम-टेबल बना लो कि कब क्या करना है। कब जगना है, कब सोना है, कितनी देर पढ़ाई करनी है। रिलैक्स होने के लिये कितना देर टीवी देखना, या खेलना कूदना है। तुम अगर टाइम टेबल बनाकर प्रत्येक कार्य करोगे तो तुम्हे समय का सदुपयोग करने की आदत पड़ जायेगी।

प्रथमेश — ठीक है, भैया। मैं आपकी बात मानूंगा। जैसा आपने कहा है, वैसा ही करूंगा।

Answered by yrama3719
3

Explanation:

अभी तुम्हारी बहुत कम आयु है अभी से तुम समय का सदुपयोग करना सीख जाओगे तो आगे चलकर जीवन में तुम बहुत बड़ी सफलता हासिल कर सकते हो। अगर तुमने समय को व्यर्थ गंवा दिया तो फिर आगे तुम्हें पछताना पड़ सकता है। प्रथमेश — जी भैया। प्रहर्ष — समय का सदुपयोग करने का सबसे बेहतर उपाय है कि तुम एक टाइम-टेबल बना लो कि कब क्या करना है।

Similar questions