समय का सदुपयोग कैसे करना चाहिए?
Answers
Answer:
jitana aap barbad karne me n karte ho utana hi karna chahiye hai
Answer:
1 कार्य का बटवारा:-
सबसे पहले ये देखे की हर रोज आपका समय किन-किन कार्यों में कितना कितना खर्च होता है।
आपका सबसे ज्यादा समय किन-किन लोगों तथा किन किन मुद्दों पर खर्च होता है।
2 मित्र (friend’s):-
यदि आपका समय अपने मित्र या ऑफिस के साथियों के साथ फालतू की बातों में बर्बाद हो रहा है,
तो उन्हें ‘न’ कहने की हिम्मत करें।
आप उन्हें अपनी जरूरतों, आवश्यकताओं के बारे में उन्हें बता सकते हैं, लेकिन दिन भर उनके साथ बैठकर अपने समय को हाथ से जाने ना दें।
3 ऑफिस में आने वाले ग्राहक:-
आप अपने कार्य को डेलीगेट करें। अधिकांश ग्राहक अपने नीचे के स्तर पर ही निपट जाए,
इस तरह से कार्य का डेलिगेशन किया जाए। आपके पास अतिआवश्यक ग्राहक की आएंगे, यह सुनिश्चित करें।
4 मोबाइल/टेलीफोन में बहुत सारा समय व्यय होता है:-
अब देख लें यदि कॉल करने वाला कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति है, तो उसी समय बात कर ले,
लेकिन जो व्यक्ति फालतू की बातों से आपका भी समय खराब करेगा, और खुद का भी,
अन्यथा आप उनसे एक बार समय निर्धारित करके बात कर ले।
और फालतू की चीजों में समय बर्बाद ना करें, मोबाइल में इंटरनेट का हमेशा सदुपयोग करें।
4 ई-मेल्स (emails):-
कंप्यूटर पर email popup को off रखिए।
ई-मेल देखने हेतु भी, एक या दो बार समय fix कर ले।
ऐसा करने से आपको ईमेल्स के कारण, कार्य में जो भी विघ्न होता है, वो नहीं होगा एवं समय की बचत होगी।
❓ समय सीमा निर्धारण:-
हर काम की समय सीमा निर्धारित ( Fix ) करे, आप जो भी काम करते हो उनको पूरा करने के लिए आप अपने आप को एक निश्चित समय दो जिससे कि आपको पता हो कि आपके पास उस कार्य को करने के लिए कितना समय है।
कभी कभी हम कार्यों के लिए कोई समय सीमा(Deadline) निर्धारित नहीं करते और देखते ही देखते सारा वक्त निकल जाता है और हम उस कार्य को कर ही नहीं पाते।
जिन कार्यों हेतु समय सीमा निर्धारित की जा सकती है, उसे अवश्य करें।
अपने नीचे के अधिकारी या कर्मचारी, जिनसे कार्य कराने की जिम्मेदारी आप पर है,
अपने कार्य की समय सीमा निर्धारण करने से उन पर नियंत्रण करने में आसानी रहती है। स्वयं भी समय सीमा का ध्यान रखें।