समय का सदुपयोग निबंध
Answers
Answered by
87
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब । पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब ।।
मानव जीवन में समय का अत्यधिक महत्त्व है । समय को सही पहचानना ही समय का सदुपयोग है । समय निरन्तर गतिशील है । समय के साथ चलना प्रगति और रुकने का अभिप्राय मृत्यु हैं । मेसन ने कहा है- ”जिस प्रकार स्वर्ग का प्रत्येक अंश मूल्यवान होता है उसी प्रकार समय का प्रत्येक भाग बहुमूल्य होता है ।”
समय रथ-चक्र की भांति निरन्तर भागता रहता है । वह किसी के रोके नहीं रुकता । वह किसी की प्रतीक्षा नहीं करता । जैसे मुंह से निकली बात वापिस नहीं ली जा सकती, टूटे फूल को डाली से नहीं जोड़ा जा सकता, खेती के सूख जाने पर वर्षा का कोई लाभ नहीं होता, उसी प्रकार समय के निकल जाने पर किसी कार्य का कोई लाभ नहीं होता ।
जो समय को पहचानता है, समय उसे पहचान देता है । समय का सही सदुपयोग कर श्रीकृष्ण ने महाभारत में पाण्डवों को विजय- श्री दिलाई, श्रीमती इन्दिरा गाँधी ने देश का सफलता पूर्वक संचालन किया, जगदीश चन्द्र बसु, थामस एडीसन, चन्द्रशेखर वेंकट रमन आदि ने महत्त्वपूर्ण वैज्ञानिक खोज करके विश्व प्रसिद्धि प्राप्त की ।
समय के महत्त्व को न समझने अथवा समय के चूक जाने पर भयंकर परिणाम सामने आते हैं । जैसे-नेपोलियन की हार । समय पर सचेत न होने के कारण भारत को 200 वर्षों तक की अंग्रेजी गुलामी सहनी पड़ी । शेक्सपीयर ने भी कहा है- ”मैंने समय को बरबाद कर दिया और अब समय मुझे बरबाद कर रहा है ।"
जीवन में प्रत्येक क्षण समय का महत्त्व है, लेकिन विद्यार्थी जीवन में इसका विशेष महत्त्व है । जो छात्र पड़ने के समय खेल-कूद और मौज-मस्ती करते हैं, वे फेल हो जाते हैं या कम अंकों से पास होते हैं । भविष्य में कुछ बनने की आशाएं धूमिल हो जाती हैं । वह छात्र जो प्रतिदिन पढ़ता है, अच्छे अंक प्राप्त कर निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर होता है, ऐसा छात्र ही नेता, दार्शनिक, वैज्ञानिक, इंजिनियर, डॉक्टर इत्यादि बनकर राष्ट्र की प्रगति में सहयोग देता हैं ।....hope it helps you.. please mark it as a brainliest answer....
मानव जीवन में समय का अत्यधिक महत्त्व है । समय को सही पहचानना ही समय का सदुपयोग है । समय निरन्तर गतिशील है । समय के साथ चलना प्रगति और रुकने का अभिप्राय मृत्यु हैं । मेसन ने कहा है- ”जिस प्रकार स्वर्ग का प्रत्येक अंश मूल्यवान होता है उसी प्रकार समय का प्रत्येक भाग बहुमूल्य होता है ।”
समय रथ-चक्र की भांति निरन्तर भागता रहता है । वह किसी के रोके नहीं रुकता । वह किसी की प्रतीक्षा नहीं करता । जैसे मुंह से निकली बात वापिस नहीं ली जा सकती, टूटे फूल को डाली से नहीं जोड़ा जा सकता, खेती के सूख जाने पर वर्षा का कोई लाभ नहीं होता, उसी प्रकार समय के निकल जाने पर किसी कार्य का कोई लाभ नहीं होता ।
जो समय को पहचानता है, समय उसे पहचान देता है । समय का सही सदुपयोग कर श्रीकृष्ण ने महाभारत में पाण्डवों को विजय- श्री दिलाई, श्रीमती इन्दिरा गाँधी ने देश का सफलता पूर्वक संचालन किया, जगदीश चन्द्र बसु, थामस एडीसन, चन्द्रशेखर वेंकट रमन आदि ने महत्त्वपूर्ण वैज्ञानिक खोज करके विश्व प्रसिद्धि प्राप्त की ।
समय के महत्त्व को न समझने अथवा समय के चूक जाने पर भयंकर परिणाम सामने आते हैं । जैसे-नेपोलियन की हार । समय पर सचेत न होने के कारण भारत को 200 वर्षों तक की अंग्रेजी गुलामी सहनी पड़ी । शेक्सपीयर ने भी कहा है- ”मैंने समय को बरबाद कर दिया और अब समय मुझे बरबाद कर रहा है ।"
जीवन में प्रत्येक क्षण समय का महत्त्व है, लेकिन विद्यार्थी जीवन में इसका विशेष महत्त्व है । जो छात्र पड़ने के समय खेल-कूद और मौज-मस्ती करते हैं, वे फेल हो जाते हैं या कम अंकों से पास होते हैं । भविष्य में कुछ बनने की आशाएं धूमिल हो जाती हैं । वह छात्र जो प्रतिदिन पढ़ता है, अच्छे अंक प्राप्त कर निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर होता है, ऐसा छात्र ही नेता, दार्शनिक, वैज्ञानिक, इंजिनियर, डॉक्टर इत्यादि बनकर राष्ट्र की प्रगति में सहयोग देता हैं ।....hope it helps you.. please mark it as a brainliest answer....
anteshJaiswal:
very nice , fantastic it is brainly anwer
Similar questions