Hindi, asked by kanhaiyakumarsahib, 4 months ago

समय का सदुपयोग निबंध

Answers

Answered by vivan2528
25

Answer:

समय का सदुपयोग करना बहुत आवश्यक है

समय किसी के लिए रुकता नहीं है

समय का सदुपयोग अगर ना किया जाए तो हमारा बहुत नुकसान हो सकता है हम अपना कार्य कल पर कभी नहीं डाले तो अच्छा है क्योंकि कल पर काम करने वाले अपना काम कभी पूरा नहीं कर पाते इसीलिए अपना काम समय पर करना चाहिए हम समय का सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि यही एक दिन हमारे लिए लाभदायक होगा

घड़ी खराब होने से समय रुक नहीं जाता

इसीलिए हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए

हो सकता है यही छोटे कदम हमारे लिए लाभदायक हो समय का सदुपयोग से हम बहुत तरक्की करते हैं

क्योंकि समय पर काम करोगे तो हमारा काम होता रहेगा और हम कामयाबी के रास्ते पर चलते रहेंगे हमेशा समय का सदुपयोग करना चाहिए बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलेगा समय का सदुपयोग और मेहनत बहुत जरूरी है तो इसलिए हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए

समय का सदुपयोग करने से तरक्की के रास्ते खुलते रहते हैं समय का सदुपयोग करो तरक्की करो

समय हमारे लिए बहुत कीमती होता है

हर पल पल कीमती होता है

हर क्षण क्षण कीमती होता है

हर घंटे घंटे कीमती होता है

हर एक दिन कीमती होता है

हर एक दिन अपने में ही खास होता है

हर दिन समय का सदुपयोग करने से

आने वाले जीवन में हमें कभी भी

हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है

क्योंकि जो समय नहीं बचाएगा

वह तरक्की कैसे करेगा

अपने जीवन में समय का सदुपयोग करो

समय का सदुपयोग करो जीवन में ऐसो आराम करो

Similar questions