समय के सदुपयोग पर अनुच्छेद लिखें
Answers
Answer:
मनुष्य को समय का सदैव सदुपयोग करना चाहिए, समय व्यर्थ में व्यतीत करना मूर्खता है। हमारे जीवन में कल क्या होगा यह कोई नहीं जानता अतः भविष्य के ऊपर कोई भी कार्य हमें नहीं छोड़ना चाहिए। समय के साथ जो चलता है वही कामयाब होता है। उसे जीवन में कभी पछतावा नहीं होता क्यूंकी वो सब कुछ हासिल कर लेता है।
Answer:
Hii here is ur answer
Explanation:
जीवन में समय का अत्यधिक महत्व है । समय के मूल्य को पहचानना ही समय का सदुपयोग है । बीता हुआ समय कभी लौट कर नहीं आता । समय किसी का दास नहीं हैं । वह अपनी गति से चलता है । समय का महत्व न पहचानने वाला व्यक्ति अपना ही सत्यानाश करता है । एक उर्दू के शायर ने भी लिखा है- “गया वक्त फिर हाथ नहीं आता”
समय का मूल्य समय के बीत जाने पर ज्ञात होता है । समय के दुरुपयोग से दुःख और दरिद्र ही हाथ लगते हैं । समय का भयंकर शत्रु आलस्य है । आलस्य जीवन का कीड़ा है । यदि वह लग जाए तो जीवन नष्ट कर देता है । आज बहुत-से नवयुवक अवकाश के दिनों में निठल्ले घर पर बैठे रहते हैं अथवा बुरी संगति में पड़कर अपने समय को बर्बाद कर देते हैं । समय का दुरुपयोग एक पाप है जो इस पाप के कीचड़ में गिर जाता है, उसका उद्धार भी कभी नहीं हो सकता । कहावत भी है- “आसाढ़ का चूका किसान और डाल का चूका बन्दर कहीं का नहीं रहता ।” फांसी से बचाने के लिए दी गई आज्ञा यदि समय पर नहीं पहुंचती तो कितना बड़ा अनर्थ हो सकता है । लखपति व्यापारी समय के चूक जाने से भिखारी बन सकता है । पांच मिनट देर से स्टेशन पर पहुंचने से गाड़ी छूट जाती है और सारे कार्यक्रम धूल में मिल जाते हैं । परीक्षा में थोड़ी देर से पहुंचने पर छात्र परीक्षा से हाथ धो बैठता है । अतः समय के दुरुपयोग से हमें सदैव बचना चाहिए ।
Hope it will help