Hindi, asked by yashkohli18, 1 year ago

समय का सदुपयोग पर निबंध 

Answers

Answered by sakshi7048
482
मनुष्य के जीवन में समय की महत्वपूर्ण भूमिका है । वह व्यक्ति जो समय के महत्व को समझता है वही इसका सही उपयोग कर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहता है । परंतु दूसरी तरफ वे लोग जो समय की महत्ता की अनदेखी करते हैं अथवा समय का दुरुपयोग करते हैं वे जीवन पर्यत असफलता ही पाते हैं ।

आज समय गँवाने का अर्थ है प्रगति की राह में स्वयं को पीछे धकेलना । प्रत्येक क्षण महत्वपूर्ण है क्योंकि जो पल एक बार गुजर जाते हैं वे कभी भी वापिस नहीं लौटते ।

सफलता के लिए यदि व्यक्ति समय रहते प्रयास नहीं करता तो वह जीवन पर्यंत ठोकरें खाता रहता है और उसकी सफलता मृगतृष्णा की भांति उससे मीलों दूर रहती है । अत: यह आवश्यक है कि यदि संसार में हम एक अच्छा और सफल जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो हम समय के महत्व को समझें और हर क्षण को उसकी पूर्णता के साथ जिएँ ।

जो लोग समय के साथ चलते हैं वे जीवन में अपने पदचिहन छोड़ जाते हैं

विद्यार्थी जीवन में समय की उपयोगिता तो और भी बढ़ जाती है क्योंकि यह वह समय है जब मनुष्य के चरित्र का निर्माण होता है । इस अवस्था में यदि वह समय के महत्व को नहीं समझ पाता तो आगे उसे उसके महत्व को आत्मसात् करने में बहुत कठिनाई होती है ।

समय रहते कार्य न किया गया तो बात नहीं बन सकती है । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय की महत्ता समझते हुए ही कार्य करना चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति समय को महत्व नहीं देता है समय (काल) भी उसे महत्वहीन कर देता है । जीवन का यही कटु सत्य है ।



hope it helps you
Answered by Priatouri
258

Explanation:

समय संसार की सबसे अमूल्य वस्तु हैI जो समय एक बार चला जाता है वापस नहीं आता I आजकल की व्यस्त दुनिया में किसी के पास दूसरों के लिए समय नहीं है| कुछ व्यक्ति समय को ऐसे ही समय व्यर्थ करते हैं जिसकी वजह से आगे जाकर उनको पछताना पड़ता है | मनुष्य के जीवन में समय का बहुत बड़ा महत्व है I समय गतिमान है इसकी तुलना किससे भी नहीं की जा सकती I समय के साथ हर एक व्यक्ति को तथा हर एक जीव को बदलना पड़ता है जो समय के साथ नहीं बदलता है वह बहुत ही पीछे रह जाता है I जो समय का सदुपयोग नहीं करते हैं वह बहुत ही मुर्ख और बेवकूफ इंसान होते हैं I समय के ऊपर एक मुहावरा भी है; "अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत" इसका अर्थ है कि जब समय था उस समय तो तुमने उसका उपयोग नहीं किया अब समय निकल गया है तो अब पछताने से कोई फायदा नहीं है I इसलिए समय रहते काम करना सीखो I

Similar questions