समय के सदुपयोग पर पाँच सुक्तियाँ सजाकर सुंदर अक्षरों में लिखिए।
Answers
Answered by
13
Question :-
⠀⠀⠀⠀⠀⠀
- समय के सदुपयोग पर पाँच सुक्तियाँ सजाकर सुंदर अक्षरों में लिखिए।
________________________________
Answer :-
⠀⠀⠀⠀⠀⠀
- जीवन एक नदी और समय नदिया की धारा है जिसे कोई बाँध (सेतु ) रोक नहीं सकता।
- सुख और दुःख समय के ही दो पहलु हैं। जो हमें जीवन की परिभाषा और जीने की कला सिखाते हैं।
- हमारा समय ही हमारा धन है। समय व्यर्थ करने का अर्थ धन व्यर्थ करना है।
- समय उसी का आता है जो अपने समय का सदुपयोग करता है।
- आने वाला समय कभी नहीं आयेगा। तुम्हें जो करना है आज ही करना होगा।
________________________________
Similar questions