समय का सदुपयोग paragraph in hindi
Answers
Answer:
संसार में समय को सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं मूल्यवान धन माना गया है। अतः हमें इस मूल्यवान धन अर्थात समय को व्यर्थ ही नष्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि बिता हुआ समय वापस नहीं लौट पाता। इसके विषय में एक कहावत प्रशिद्ध है “गया वक्त फिर हाथ आता नहीं, समय किसी की प्रतीक्षा नही करता।” समय का महत्व इस बात से भी स्पष्ट है कि यदि धन खो जाए तो पुनः कमाया जा सकता है। यदि स्वास्थ्य खो जाए तो उसको भी प्राप्त कर सकते है
Answer:
समय बहुत महत्वपूर्ण होता है हमें हमेशा समय का सदुपयोग करना चाहिए अगर हम समय की कद्र करेंगे तो समय हमारी कदर करेगा हमें समय को कभी व्यर्थ नहीं करना चाहिए हमें हमेशा समय का सदुपयोग करना चाहिए जिस अगर हम समय का सदुपयोग करेंगे तो हमारा जीवन सुखमय होगा जैसे सुबह जल्दी उठना रात में जल्दी सोना और हर काम को समय पर करना ही समय का सदुपयोग करना उचित होगा अगर हम प्रतिदिन रोज सुबह उठकर योग व्यायाम करेंगे तो हमारा शरीर भी स्वस्थ होगा और इससे हमें समय का सदुपयोग करना भी आ जाएगा