समय का सदपुयोग
● समय का मूल्य ●समय की गतिशीलता ●समय का सही उपयोग या उपसंहार
( तीनों अनुच्छेद एक बार लिखकर याद करके आयें I )
Answers
समय का सदुपयोग
__________________________________________
समय का सदुपयोग: समय निरंतर आगे बढ़ता जाता हैं।आज के आधुनिक दौरे समय का महत्व किसी भी वस्तु से सर्वोपरि है।समय तेज़ी से अपना काम करता चला जाता है यदि समय के साथ ना चला जाए तो सब कुछ नष्ट भ्रष्ट हो जाता है व्यक्ति अर्थहीन हो जाता है।
____________________________________________________
समय की गतिशीलता: समय किसी के लिए नहीं रुकता हमे समय के साथ चलना चाहिए परिवर्तन संसार का नियम है और इस नियम से संपूर्ण श्रृष्टि चलती है और जो स्तब्ध है और समय के अनुसार कार्यरत नहीं है वह नष्ट है।
____________________________________________________
समय का सही उपयोग: हमें अपने समय को ठीक ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए और अपनी एक समय सारणी बनानी चाहिए जिससे हम अपने समय को अपने अनुसार कार्यशील बना सके और अपना जीवन सौहार्द पूर्वक जी सके।
____________________________________________________
उपसंहार; समय की काया अद्भुत है। समय के अनुसार चलते रहना यही मनुष्यो का स्वभाव है।मनुष्य चिंतन शील रहता है हर समय बस किसी ना किसी कार्य को पूरा करने की चेष्टा करता है और ये मात्र समय के महत्व को समझने से ही संभव हो पाता है।